अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

Parliament Monsoon Session : संसद में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बोले- जम्मू-कश्मीर में पिछले 5 सालों में एक हजार से ज्यादा आतंकी मारे गए, 174 आम नागरिकों की जान गई

जम्मू-कश्मीर। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बधुवार को राज्यसभा में पिछले 5 सालों में हुए आतंकी हमलों को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने संसद में बताया कि 2018 से 2022 के बीच 5 सालों में सुरक्षाबलों ने 1002 आतंकियों को मार गिराया। इसके साथ ही 761 आतंकी घटनाओं में 174 आम नागरिकों की जान गंवाई है। मंत्री नित्यानंद राय ने आगे बताया कि जम्मू-कश्मीर में 2018 से 31 जुलाई, 2023 के बीच सिक्योरिटी फोर्सेज के 319 जवानों ने जान गंवाई। इस दौरान 791 आतंकी घटनाएं हुईं। एनकाउंटर और काउंटर ऑपरेशन के दौरान 35 आम नागरिकों की भी जान गई।

आज की अन्य खबरें….

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में नहर में नहाते समय जवान डूबा, शव बरामद

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में स्थित एक नहर में बुधवार को नहाने गया सेना का जवान डूब गया। पुलिस के मुताबिक, बरवाल गांव के रहने वाले कल्कि शर्मा (24) अवकाश पर थे। वह श्रीनगर में तैनात थे। जवान कल्कि शर्मा पास के ही मगरखंड में नहर में नहाने गए थे, तभी अचानक डूब गए। पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) ने एक संयुक्त बचाव अभियान में जवान के शव को बाहर निकाल लिया।

वहीं, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के 22 वर्षीय युवक शाहबाज अहमद की जम्मू के बाहरी दोमाना इलाके में स्थित एक नहर में डूबने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हंदवाड़ा के मगम गांव का रहने वाला अहमद उत्तर प्रदेश से एक ट्रक से लौट रहा था और उसने मंगलवार देर रात नहर में नहाने का फैसला किया। पुलिस के मुताबिक, एसडीआरएफ के दल सहित बचावकर्मी लापता युवक को खोज रहे हैं।

फ्रांस में दिव्यांगजनों के हॉलिडे होम में लगी आग, 9 लोगों की मौत

पेरिस। फ्रांस में दिव्यांगजनों के हॉलिडे होम में बुधवार को भीषण आग लग गई। इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन दल की ओर से चलाए जा रहे बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट-कर्नल फिलिप हाउविलर ने कहा- फिलहाल हम शवों की तलाश कर रहे हैं। दो लोगों के शव अब तक नहीं मिले हैं। फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने ट्वीट कर कहा- वह घटनास्थल की ओर रवाना हो रही हैं। हौट-राइन क्षेत्र के स्थानीय प्रशासन ने कहा कि विंटजेनहेम शहर में दिव्यांगजनों के अवकाश गृह में सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लग गई, जिसके बाद 17 लोगों को निकाला गया, जिनमें गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फ्रांस के अग्निशमन विभाग ने दमकल की चार गाड़ियों के साथ 76 कर्मियों को तैनात किया गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया- इस हादसे के मद्देनजर मेरी संवेदनाएं मृतकों, घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं। हमारे सुरक्षा बलों और आपातकालीन सेवाओं को धन्यवाद।

https://twitter.com/EmmanuelMacron/status/1689201516261838848?s=20

हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा के कई ठिकानों पर ED की कार्रवाई, रिकॉर्ड खंगाल रही टीम

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा के कई ठिकानों पर छापे मारे हैं। हरियाणा के गुरुग्राम, सिरसा और दिल्ली में आवासीय एवं व्यावसायिक परिसरों पर मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत छापेमारी की जा रही है। हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता कांडा (57) सिरसा से विधायक हैं। वह पूर्व में राज्य के गृह, उद्योग एवं नगर निकाय मंत्री के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं। बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने अब बंद हो चुकी कांडा की विमानन कंपनी एमडीएलआर की एयर होस्टेस गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के हाई प्रोफाइल मामले में नेता को हाल में ही बरी किया था।

बीजिंग में कुदरत का कहर… बाढ़ ने मचाई तबाही, 33 की मौत और 18 लापता

बीजिंग चीन की राजधानी बीजिंग में भीषण बाढ़ से तबाही मची हुई है। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 33 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि, 18 लोग लापता हैं। देश के ज्यादातर उत्तरी हिस्से में असामान्य रूप से भारी बारिश का खतरा अभी भी बना हुआ है। बीजिंग शहर की सरकार के अनुसार, पश्चिमी पहाड़ी के बाहरी क्षेत्रों में कई दिनों तक भारी बारिश हुई, जिससे करीब 59 हजार मकान ढह गए। लगभग 1 लाख 50 हजार मकान क्षतिग्रस्त हो गए और 15 हजार हेक्टेयर (37,000 एकड़) से अधिक फसल भूमि में बाढ़ आ गई। शहर के उप मेयर जिया लिनमाओ ने बुधवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि 100 से अधिक पुलों सहित बड़ी संख्या में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं है और क्षति के स्तर को देखते हुए पूर्ण कार्य बहाली में तीन साल लग सकते हैं।

दिल्ली : मायापुरी औद्योगिक इलाके में सोफा कारखाने में लगी आग, दो पुलिसकर्मी और 7 नागरिक घायल

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में बुधवार सुबह सोफा कारखाने में आग लग गई। इस दौरान दो पुलिसकर्मी और 7 नागरिक घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, देर रात 2 बजकर 5 मिनट पर फोन आया कि कबाड़ के कारोबार के लिए मशहूर मार्केट में दो मंजिला सोफा कारखाने में आग लग गई है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग सोफा स्प्रिंग के पैकिंग बॉक्स में लगी थी और आग से धरती पर रखा एक गोंद का ड्रम भी फट गया। आग से झुलसे लोगों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया। घायलों की पहचान राकेश (35), राम निवास (60), संतोष (27), हरिचंद (35), विक्रांत (25), किशन (23) और इंद्रजीत (33) के रूप में हुई है। हेड कांस्टेबल रणधीर सिंह और विक्रांत भी इस घटना में झुलस गए। पुलिस के अनुसार, मायापुरी फेज-2 में कारखाने में लोहे के स्प्रिंग (सोफे बनाने में इस्तेमाल होने वाले) का कारोबार होता था। मायापुरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button