
मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को गृह विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। हरियाणा में राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में वन नेशन-वन यूनिफॉर्म, टूरिस्ट पुलिस, थानों के ऊपर बहुमंजिला पुलिस आवासों के निर्माण के साथ-साथ मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर आए सुझावों को लेकर मंत्रालय में बैठक हुई।
इस दौरान बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना, एसीएस होम डॉ. राजेश राजौरा सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- संगीत से जुड़ा व्यक्ति कभी खत्म नहीं होता : शंकर महादेवन
मादक पदार्थों के खिलाफ कठोर कार्रवाई
प्रदेश में नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने और वन नेशन वन यूनिफॉर्म के संबंध में विभागीय अफसरों के साथ मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक ली। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। इसके साथ ही गृह मंत्री ने वन नेशन-वन यूनिफॉर्म, पर्यटन, पुलिस और हाई राइज बिल्डिंग में थानों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।