ग्वालियरमध्य प्रदेश

मुरैना में EOW की कार्रवाई: पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, सीमांकन एवं बटांकन के एवज में मांगे थे रुपए

मप्र में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ ईओडब्ल्यू की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को मुरैना में एक पटवारी को ग्वालियर ईओडब्ल्यू की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। पटवारी किसान से जमीन का सीमांकन व बटांकन करने के एवज में 40 हजार रुपए मांग रहा था।

किसान से मांगे थे 50 हजार

ईओडब्ल्यू से जानकारी के मुताबिक, किसान रघुवीर सिंह ने ही ग्वालियर ईओडब्ल्यू एसपी बिट्टू सहगल से 7 जून को शिकायत की थी, कि खेड़ा मेवदा हल्के का पटवारी उसकी जमीन का सीमांकन व बटांकन करने के एवज में 50 हजार रुपए मांग रहा है। 40 हजार रुपए में सौदा तय हुआ और 20 हजार रुपए काम से पहले व 20 हजार रुपए काम होने के बाद मांगे।

पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

किसान की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने ही केमिकल लगे 20 हजार रुपए किसान को दिए। मंगलवार को ईओडब्ल्यू की टीम के साथ मुरैना पुलिस का एक दल केशव नगर कॉलोनी में रहने वाले पटवारी प्रदीप यादव के घर पहुंची। जहां पटवारी को किसान रघुवीर सिंह ने 20 हजार रुपए रिश्वत के दिए, तो वहीं मौके पर टीम ने पटवारी को केमिकल लगे नोटों के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। ईओडब्ल्यू के टीआई सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि किसान को कई साल से पटवारी परेशान कर रहा था।

ये भी पढ़ें: इंदौर में EOW की बड़ी कार्रवाई : नगर निगम दरोगा के घर, स्कूल और ऑफिस पर छापा

EOW के घर में मिले कई दस्तावेज

ईओडब्ल्यू की टीम ने जब पटवारी के हाथ धुलाये तो उसमें गुलाबी कलर सामने आ गया। ईओडब्ल्यू ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। घूंसखोर पटवारी को पकड़ने के ईओडब्ल्यू की टीम उसकी पूरी काली कमाई का हिसाब लगाने में जुट गई है। घर में कई दस्तावेज मिले हैं, जिनको लेकर ईओडब्ल्यू के अफसर फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे, लेकिन जो दस्तावेज घर में मिले हैं वह जमीनों की रजिस्ट्री, बैंक खातों की किताब भी हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button