भोपालमध्य प्रदेश

व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच भोपाल ने दिल्ली से पकड़ा; आज कोर्ट में होना है पेश

क्राइम ब्रांच भोपाल ने गुरुवार को व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय को दिल्ली एक होटल से गिरफ्तार किया है। शुक्रवार सुबह पुलिस उन्हें भोपाल लेकर आई। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि आज कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा।

सोशल मीडिया के जरिये खुद दी जानकारी

डॉ. आनंद राय ने खुद सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्‍होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से भोपाल पहुंचने की अपील की है। बता दें कि मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर हैं डॉ. आनंद राय।

स्वास्थ्य विभाग ने भी कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. आनंद राय को निलंबित कर दिया है। निलंबन की वजह निरीक्षण के दौरान उनकी अस्पताल में अनुपस्थिति बताई गई है।

क्या है पूरा मामला ?

व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय ने फेसबुक पर MPTET पेपर लीक का एक वीडियो वायरल किया था और स्क्रीन शॉट में लक्ष्मण सिंह का नाम दिख रहा था। इस स्क्रीन शॉट को सोशल मीडिया पर शेयर कर व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय ने सवाल किया था कि ये लक्ष्मण सिंह कौन हैं ? वहीं आनंद राय और कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने सीएम के ओएसडी पर सार्वजनिक आरोप लगाए थे।

CM के OSD ने दर्ज कराया था केस

डॉ. आनंद राय के खिलाफ मुख्यमंत्री के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम ने कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा और डॉ. आनंद राय पर अजाक थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। केके मिश्रा और डॉ. राय पर एट्रोसिटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई।

पेपर का स्क्रीन शॉट किया था वायरल

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा और डॉ. राय ने शिक्षा पात्रता परीक्षा 3 का पेपर लीक होने का गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर स्क्रीन शॉट शेयर किया था। इसके साथ ही आरोप लगाया था कि पेपर लीक होकर ओएसडी मरकाम के पास आंसर शीट सहित मौजूद था। इस संबंध में डॉ. राय ने सीबीआइ जांच की मांग की थी।

कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी

व्यापमं की शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्र वायरल मामले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय की मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने खुद पर दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की याचिका को खारिज कर दिया था। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश को भी निरस्त कर दिया था जिसमें आनंद राय के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई ना करने का आदेश था। जिसके बाद गुरुवार को दिल्ली से डॉ. आनंद राय की गिरफ्तारी हुई।

ये भी पढ़ें- भोपाल के उद्यमिता भवन में लगी आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जले

संबंधित खबरें...

Back to top button