भोपालमध्य प्रदेश

MP Nagar Nigam Elections 2022 : मतदान के 48 घंटे पहले से बंद रहेंगी शराब की दुकानें; मैदान में 3422 उम्मीदवार

भोपाल। मध्य प्रदेश में 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में 27 सितंबर को चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव वाले क्षेत्रों में शराब दुकानें मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पहले से बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इधर, नाम वापसी के बाद 3422 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। वहीं कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

48 घंटे पहले बंद होगी शराब की दुकानें

इधर, सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया है कि 27 सितंबर को जिन 46 नगरीय निकायों में मतदान होना है। वहां की शराब दुकानें मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पहले से बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवधि में शराब का क्रय-विक्रय पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

ये प्रतिबंध संबंधित 46 नगरीय क्षेत्र और उसकी सीमा से लगी ग्राम पंचायतों में स्थित दुकानों तथा नगर से निकलने वाले राजमार्ग/ राष्ट्रीय राजमार्ग/ मुख्य जिला सड़क से दोनों सीमा से बाहर 3 किमी की दूरी तक में स्थित शराब दुकानों पर लागू होगा।

25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित

मप्र के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में हो रहे आम निर्वाचन के लिए नाम वापसी के बाद 3422 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें से नगरीय निकाय खुरई में 21 और बम्हनीबंजर, बैहर, महेश्वर और थांदला में एक-एक पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

चुनाव मैदान में 3422 अभ्यर्थी

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया कि 46 नगरीय निकायों में 4760 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत हुए। समीक्षा के बाद 227 नाम निर्देशन-पत्र निरस्त किए गए। कुल 1244 नाम निर्देशन-पत्र अभ्यर्थियों ने वापस ले लिए। अब 3422 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। मतदान 27 सितंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 30 सितंबर को सुबह 9 बजे से होगी।

17 नगरपालिका और 29 नगर परिषद में चुनाव

कुल 17 नगरपालिका परिषद और 29 नगर परिषद में आम निर्वाचन होना है। इनमें से 6 नव-गठित नगर परिषद हैं। कुल वार्डों की संख्या 814 और कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1212 है। कुल मतदाता 8 लाख 42 हजार 515 हैं। इनमें से 4 लाख 25 हजार 370 पुरुष, 4 लाख 17 हजार 79 महिला एवं 66 अन्य मतदाता हैं।

ये भी पढ़ें: MP Nagar Nigam Elections 2022 : 12 सितंबर है नामांकन की आखिरी तारीख, अब तक इतने नामांकन-पत्र हुए जाम

इन निकायों में होंगे चुनाव

जिला सागर की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा, सिंगरौली की नगर परिषद सरई, बरगवां, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका परिषद शहडोल, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवां (अमलाई), नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी, उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली, डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा, मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर, बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन।

छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगांव हवेली, हर्रई, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव, बैतूल की नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगरपालिका परिषद सारणी, रायसेन की नगर परिषद देवरी, खण्डवा की नगर परिषद छनेरा, पुनासा, बुरहानपुर की नगरपालिका परिषद नेपानगर, खरगोन की नगर परिषद मण्डलेश्वर, महेश्वर, भीकनगाँव, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर, झाबुआ की नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका परिषद झाबुआ और जिला रतलाम की नगर परिषद सैलाना में निर्वाचन होगा।

ये भी पढ़ें: MP Nagar Nigam Elections 2022 : प्रदेश की 46 नगरीय निकायों में 27 को होगी वोटिंग, 30 सितंबर को रिजल्ट

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button