नई दिल्ली। हाल में आईपीएल खत्म हुआ है। चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में कोलकाता को हराकर चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। आपईपीएल के बाद अब टी-20 विश्वकप चल रहा है। ऐसे में आज हम आपकों क्रिकेट के कुछ अनोखे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। यह ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनमें शायद ही आपको किसी के बारे में पता हो। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, नेपाल के महबूब आलम, इंग्लैंड के एंथनी मैकमोहन, तुर्की के उस्मान गोकर, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और वेस्टइंडीज के शैनन गेब्रीयल का नाम शामिल है।
1- सबसे महंगा बिका धोनी का बल्ला
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। 2011 विश्व कप फाइनल के दौरान माही ने जिस बल्ले से खेला था, उस बल्ले को नीलामी में लगभग 1.1 करोड़ रुपए में बेचा गया था। विश्व कप फाइनल में विजयी छक्का लगाने वाले इस बल्ले को R K Global Shares & Securities Ltd ने खरीदा था।
2- महबूब आलम ने झटके वनडे में 10 विकेट
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नेपाल के क्रिकेटर महबूब आलम के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने एक वनडे मैच में सभी 10 विकेट झटके हैं। 2008 में मोजाम्बिक के खिलाफ खेले गए ICC वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन 5 में उन्होंने यह कारनामा किया था। आलम ने इस मैच में 7.5 ओवर में 12 रन देकर मोजाम्बिक के 10 विकेट झटके थे।
3- सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा रन
आमतौर पर क्रिकेट में 1 ओवर में 6 लीगल गेंदों पर अधिकतम 36 रन बनाए जा सकते हैं। भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह, रवि शास्त्री, गैरी सोबर्स और कीरन पोलार्ड यह उपलब्धि हासिल भी कर चुके हैं। लेकिन सबसे कम उम्र में यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के एंथनी मैकमोहन ने बनाया है। उन्होंने साल 2003 में 13 वर्ष की आयु में यह उपलब्धि हासिल की थी।
4- सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल एक और रिकॉर्ड है जिसका टूटना शायहद नामुमकिन है। ये है सबसे ज्यादा उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का रिकॉर्ड। ये रिकॉर्ड तुर्की के उस्मान गोकर के नाम है। गोकर ने 29 अगस्त 2019 को रोमानिया के खिलाफ 59 साल 181 दिन की आयु में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।
5- सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी
साउथ अफ्रीका के पूर्व कैप्टन और ओपनर ग्रीम स्मिथ भी इस क्लब में शामिल हैं। उनके नाम बतौर कप्तान सबसे अधिक मैच खेलने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। स्मिथ ने अपने करियर में 109 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की थी।