इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : पथराव और तोड़फोड़ मामले में फरियादी बनी पुलिस, 60 लोगों को बनाया आरोपी, छत्रीपुरा में पटाखा फोड़ने पर हुआ था विवाद

इंदौर। शहर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के रविदासपुरा इलाके में 1 नवंबर की दोपहर दो गुटों के बीच विवाद बढ़ने पर पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। इस मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। पथराव और पुलिस आदेश के उल्लंघन के इस मामले में 50 से 60 लोगों की भीड़ को आरोपी बनाया गया है, जिसमें कई नाबालिग लड़के भी शामिल हैं। पुलिस ने वीडियो और थाने के सीसीटीवी कैमरों की मदद से उपद्रवियों की पहचान करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।


मामले में पुलिस ही बनी फरियादी

डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि इस मामले में पुलिस फरियादी बनी है और उग्र भीड़ के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एएसआई हितेश बचकर ने शिकायत में बताया कि 1 नवबंर की दोपहर को उन्हें सूचना मिली कि रविदासपुरा में दो गुटों के बीच पथराव हो रहा है, जिसमें पुरुष और महिलाएं एक-दूसरे पर पथराव कर रहे थे। सूचना मिलते ही एएसआई हितेश, सीआई सेल के सिपाही बलराम, अरुण, राजभान, सहायक पुलिस आयुक्त के प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत अवस्थी और आरक्षक सुभाष बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने की कोशिश की।

भीड़ ने किया पुलिस आदेश का उल्लंघन

पुलिस के समझाने के बाद भी उग्र भीड़ ने आदेश की अवहेलना करते हुए पथराव जारी रखा और पुलिस को साइड में धकेल दिया। पुलिस टीम ने कानून व्यवस्था का पालन कराने की चेतावनी दी, लेकिन इसके बावजूद 50 से 60 लोगों की भीड़ ने पथराव और नारेबाजी करते हुए स्थिति को और उग्र कर दिया। भीड़ में शामिल कुछ लोग एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे।

पुलिस ने संभाला मोर्चा, स्थिति को 30 मिनट में किया काबू

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों और अतिरिक्त बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया। करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद हालात को नियंत्रण में लाया गया। पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं 191(2), 191(3), 190, 351(2), 324(4) और 125 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : छत्रीपुरा इलाके में दो पक्षों में पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ विवाद, पथराव कर गाड़ियों के कांच तोड़े, पुलिस ने संभाला मोर्चा

संबंधित खबरें...

Back to top button