
बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के हाथी सूर्या पर जंगली हाथियों ने हमला कर घायल कर दिया। डॉक्टरों की टीम इलाज में जूटी हुई है। सुरक्षा के लिहाज से हाथी को दूसरे कैंप में शिफ्ट किया गया है।
क्या है पूरा घटनाक्रम ?
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उप संचालक लवित भारती ने अनुसार, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बमेरा कैंप में 3 जंगली हाथी पहुंच गए। कैंप में मौजूद 10 वर्ष के सूर्या नाम के हाथी पर हमला कर दिया। वहां मौके पर मौजूद महावत और अन्य लोगों ने शोर-शराबा किया, जिसके बाद हाथी जंगल की ओर चले गए।
वहीं सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं डॉक्टरों की टीम ने घायल हाथी सूर्या का इलाज शुरू कर दिया है। हाथी घाव पर मरहम लगाया गया। साथ ही पेन किलर और एंटीबायोटिक दवाइयां दी गई। महावत को घायल हाथी सूर्या की मालिश के लिए निर्देश दिए गए। सुरक्षा के लिहाज से हाथी सूर्या को दूसरे कैंप में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं हमले की जानकारी लगते ही कैंप के आसपास गस्ती बढ़ा दी गई है।
इस वजह से किया हाथियों ने हमला
दरअसल, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार जंगली हाथियों की मूवमेंट देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि कैंप में सूर्या हाथी गुड़ खा रहा था। वहीं वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट का कहना हैं की हाथी 20 किमी दूर तक सूंघ लेते हैं। यही वजह है कि गुड़ की महक जंगली हथियों को कैंप तक खींचकर ले आई। जंगली हाथियों ने सूर्या पर गुड़ के लिए हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें: शहडोल में फिर पहुंचा हाथियों का दल : महिला को उतारा मौत के घाट, दहशत में ग्रामीण