ताजा खबरराष्ट्रीय

एच3 एन2 वायरस ने बढ़ाई चिंता लक्षण कोरोना वायरस जैसे ही

नई दिल्ली। भारत के कई हिस्सों में इन दिनों इन्फ़्लूएंजा ए के ‘एच3एन2 वायरस’ का असर तेजी से फैल रहा है। मरीजों में तेज बुखार, खांसी और सांस से जुड़े लक्षण महसूस किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वायरस कैटेगरी की तुलना में घातक है। आईसीएमआर ने वायरस को लेकर चिंता व्यक्त की है। साथ ही छह लक्षण भी जारी किए हैं। आईसीएमआर के अनुसार, 15 दिसंबर के बाद से इसके मामले तेजी से बढ़े हैं। इसकी चपेट में आने वाले लोग जल्दी अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। इसके लक्षण कोरोना वायरस की तरह हैं, जो 2-3 हफ्तों तक रह सकते हैं। इसके लक्षण गंभीर है, लेकिन यह जानलेवा नहीं है।

एंटीबायोटिक्स लेने से बचें : आईएमए

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शुक्रवार को एडवाइजरी जारी कर लोगों से एजिथ्रोमाइसिन और एमोक्सिक्लेव जैसे एंटीबायोटिक्स लेने से बचने का आग्रह किया है। आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.शरद कुमार अग्रवाल और अन्य सदस्यों ने एडवाइजरी में कहा कि जब एंटीबायोटिक की आवश्यकता नहीं होती है तो इन्हें लेने से एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस होता है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर वे काम नहीं करेंगे।

ये है लक्षण

  • तेज बुखार
  • लगातार खांसी
  • लंग्स में एलर्जी
  • सिरदर्द
  • गले में जलन
  • सांस फूलना

ऐसे रखें सावधानी

  • जिन लोगों में संक्रमण के लक्षण हों, उनके निकट संपर्क से बचें।
  • बीमार होने पर घर पर रहें और आराम करें। छींकते-खांसते समय मुंह और नाक ढक लें।
  • हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखें। बार-बार आंख, नाक या मुंह को छूने से बचें।
  • शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले उपाय करते रहें।

संबंधित खबरें...

Back to top button