ताजा खबरराष्ट्रीय

People’s Update LIVE : कोलकाता के चांदनी चौक में इलाके में बिल्डिंग में लगी आग

कोलकाता। कोलकाता के चांदनी चौक इलाके में स्थित एक बहु मंजिला इमारत में शनिवार को आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अधिकारी के मुताबिक, आग सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर लगी। अब तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है। कोलकाता के बीचोंबीच बसा चांदनी चौक भीड़-भाड़ वाला इलाका है।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

मशहूर तेलुगु अभिनेता चंद्र मोहन का दिल का दौरा पड़ने से निधन

हैदराबाद। तेलुगु फिल्म अभिनेता चंद्र मोहन का शनिवार को हृदय संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी जलंधरा और दो बेटियां हैं। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को हैदराबाद में किया जाएगा। चंद्र मोहन मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। फिल्म निर्माता के. विश्वनाथ के चचेरे भाई चंद्र मोहन ने 1966 में फिल्म रंगुला रत्नम के जरिए तेलुगु फिल्मों में डेब्यू किया था। यह फिल्म काफी हिट रही और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नंदी पुरस्कार मिला।

वर्ष 1968 में उन्होंने सुखा दुहकालू में वनिस्री के देखभाल करने वाले भाई की भूमिका निभाई, उसके लिए भी उन्हें नंदी पुरस्कार मिला। वर्ष 1978 में प्रदर्शित फिल्म पदहारेला वायसु के लिए उन्हें फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार (तेलुगु) से नवाजा गया।

श्रीनगर की डल झील में लगी भीषण आग, कई हाउसबोट जलकर खाक

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील में पांच शिकारा (बोट) में आग लग गई। जिसमें करोड़ों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई। अधिकारियों ने बताया कि, घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग सुबह करीब 5.15 बजे डल झील के घाट नंबर-9 के पास लगी। आग लगने से कम से कम पांच हाउसबोट और तीन झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चली।

तमिलनाडु में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, पांच लोगों की मौत

तमिलनाडु में तिरूपत्तूर जिले के वानीयंबाडी के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां तमिलनाडु सरकार की एक बस और प्राइवेट बस के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बसों के ड्राइवरों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button