भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को डेंगू उन्मूलन अभियान ‘डेंगू से जंग, जनता के संग’ का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथों को रवाना किया। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कोरोना से जंग हमने जनता के साथ मिलकर लड़ी है। आप सबके सहयोग से और भगवान की कृपा रही है तो मध्य प्रदेश की धरती पर हम तीसरी लहर नहीं आने देंगे। लेकिन सजगता जरूरी है। कृपया करके टीके जरूर लगवा लें।
नेहरू नगर, #Bhopal में डेंगू उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ। #FightAgainstDengue https://t.co/lHhHYMJHZu
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 15, 2021
7 दिन में पनप जाता है लार्वा
सीएम ने कहा कि डेंगू और मलेरिया से भी हम सजग रहकर निपट सकते हैं। यह बीमारी मच्छर के काटने होती है और इस मच्छर का लार्वा पानी में पनपता है। सड़कों के गड्ढों और आपके आसपास की खाली जगह में भरे पानी आदि में लार्वा की मछली डालने और दवाइयां डालने जैसे सभी उपाय नगर निगम करेगा। दूसरा काम आपको करना है। घर के कूलर और टंकी में या गमलों में पानी भरा है तो आपको ही ध्यान देना होगा कि उसमें लार्वा न पनपे। पानी अगर 7 दिन भरा रहा तो लार्वा पनप जाएगा।
डेंगू की रोकथाम के लिए जल जमाव होने से रोकें। पानी की टंकी को साफ करते रहें, आसपास जल जमाव हो, तो उसमें दवा डालते रहें। हम सभी "डेंगू से जंग-जनता के संग" को सफल बनायें।
भोपाल में डेंगू उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। #FightAgainstDenguehttps://t.co/UJs90tbUox https://t.co/7Jk2kGoiVg pic.twitter.com/SLocT5zsqQ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 15, 2021
वैक्सीन अवश्य लगवाएं
सीएम ने कहा कि नगर निगम आपका पूरा सहयोग करेगा, लेकिन आपको भी सजग रहना है। पूरे प्रदेश में हमें गड्ढों में भरे पानी में दवाई डाली है और सावधानी बरतनी है। 17 सितम्बर को वैक्सीनेशन महाभियान चलाएंगे। अगर किसी भाई-बहन ने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो उसे घर से निकालकर वैक्सीनेशन सेंटर ले जाएं और वैक्सीन लगवाएं। 17 सितम्बर तक प्रदेश में पहला डोज और दिसंबर अंत तक दूसरा डोज पूरा कर हम कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोक देंगे।
17 सितम्बर को वैक्सीनेशन महाभियान चलाएंगे।अगर किसी भाई-बहन ने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो उसे घर से निकालकर वैक्सीनेशन सेंटर ले जाएं और वैक्सीन लगवाएं। 17 सितम्बर तक प्रदेश में पहला डोज़ और दिसंबर अंत तक दूसरा डोज़ पूरा कर हम कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोक देंगे: CM pic.twitter.com/w74HbZ2zE1
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) September 15, 2021