
यूक्रेन में फंसी मप्र के कटनी जिले की छात्रा सुनिधि बुधवार जबलपुर पहुंची। फिर सड़क मार्ग से अपने शहर कटनी पहुंच गई हैं। कटनी-खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सुनिधि से वीडियो कॉल पर चर्चा कर उनका हाल चाल जाना। जबलपुर एयरपोर्ट पर भाजपा नेता डॉ. अभिलाष पांडे, प्रशांत तिवारी, कटनी तहसीलदार राजीव मिश्रा ने सुनिधि का स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: IPS सुधीर कुमार सक्सेना की प्रदेश में वापसी, होंगे एमपी के नए डीजीपी! देखें आदेश
यूक्रेन में हालात बेहद खराब हैं : सुनिधि
यूक्रेन में युद्ध के बीच से भारत लौटी सुनिधि ने कहा कि यूक्रेन में हालात बेहद खराब हैं। वहां हर समय सायरन बज रहा है और आसपास धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। सुनिधि ने कहा कि अपने देश और सरकार पर गर्व। सुनिधि ने कहा कि हमारे देश की सरकार ने तेजी से युक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए प्रयास किए हैं वह अन्य किसी देश ने नहीं किए। हम एक सक्षम आत्मनिर्भर तथा गौरवशाली देश के नागरिक हैं। यह बात न सिर्फ महसूस हुई बल्कि उनके साथ रह रहे दूसरे देशों के छात्रों ने भी कही।
ये भी पढ़ें: सिंगरौली में अनियंत्रित होकर पलटी बस: 3 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

कटनी सांसद ने की सुनिधि से बात
वहीं आज कटनी-खजुराहो एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने यूक्रेन से आज जबलपुर पहुंची कटनी की छात्रा सुनिधि सिंह जी से फोन पर बात की। इस अवसर पर उन्होंने एवं उनके परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सकुशल वापस भारत लाने के लिये किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।