
उज्जैन। पुलिस ने भैरवगढ़ जेल में हुए पीएफ घोटाले में मामले में सोमवार को जेल की पूर्व अधीक्षक ऊष राज कि बेटी को भी गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उसकी रिमांड मांगी। रात 8:30 बजे तक उसे रिमांड पर भेजने को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका था।
ऊषा की गिरफ्तारी के बाद से फरार थी बेटी
बता दें कि भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में हुए करोड़ों रुपए के पीएफ गबन के मामले में पुलिस ने जेल की पूर्व अधीक्षक ऊषा राज और जेल प्रहरी रिपुदमन के साथ ही अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी न्यायिक हिरासत में हैं। गबन कांड उजागर होने वाले दिन से ही ऊषा राज की बेटी उत्कर्षिनी का नाम भी इस मामले में आ रहा था। मां ऊषा राज की गिरफ्तारी होते ही वह फरार हो गई थी। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। मामले की जांच में जुटी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
गंभीर धाराओं में केस
सोमवार को पुलिस ने उत्कर्षिनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोपहर बाद उत्कर्षिनी को न्यायधीश संजय राज ठाकुर की कोर्ट में पेश किया। पुलिस का कहना है कि घोटाले के मामले में उससे पूछताछ करना जरूरी है। बताया जाता है कि पुलिस को उसके बैंक लॉकर के बारे में जानकारी हाथ लगी है। संभवत पुलिस कल उसके बैंक लॉकर की जांच करेगी। इधर रात 8:30 बजे तक भी उत्कर्षिनी को रिमांड पर भेजे जाने पर कोई निर्णय नहीं हो सका था। बताया जा रहा है कि सरकारी वकील सीजीएम से मिलने उनके निवास पर गए हैं।
#उज्जैन : #सेंट्रल_जेल_भैरवगढ़ में हुए करोड़ों रुपए के गबन के मामले में #पुलिस ने जेल की पूर्व अधीक्षक #उषा_राज की बेटी को गिरफ्तार कर लिया।#MPNews #PeoplesUpdate #MPPolice #PFSacm@MPPoliceDeptt #Ujjainjail #PFScam #Ripudaman #UshaRaj #BhairavgarhJailPFScam pic.twitter.com/HjPMQVSzAN
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 10, 2023