राष्ट्रीय

राज ठाकरे की चेतावनी के बाद उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, अब बिना इजाजत नहीं लगाया जा सकेगा लाउडस्पीकर

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर के मुद्दे को लेकर राजनीति में बढ़ते विवाद के बीच महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। सरकार ने किसी भी धार्मिक स्थल पर बिना अनुमति लाउडस्पीकर लगाने पर रोक लगा दी है। गृह विभाग के ताजा सर्कुलर के मुताबिक, अब से स्पीकर लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर ऑफिस से अनुमति लेनी होगी। अगर कोई बिना इजाजत लाउडस्पीकर लगाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सभी को लेनी होगी अनुमति

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर अल्टीमेटम दिया था। वहीं अब नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे ने कहा कि 3 मई तक सभी धार्मिक स्थलों को अपने यहां लगे लाउडस्पीकर की अनुमति लेनी होगी। अनुमति के बाद वे मान्य डेसिबल में ही स्पीकर बजा सकेंगे।

आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

दीपक पांडे ने बताया कि स्पीकर लगाने के लिए सभी मस्जिदों, मंदिरों, गुरुद्वारों, चर्चों और अन्य धार्मिक स्थलों को लिखित आवेदन करना होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ही सभी को अनुमति दी जाएगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें 4 महीने से एक साल की सजा का भी प्रावधान है।

ठाकरे ने दिया था अल्टीमेटम

राज ठाकरे ने पिछले दिनों मस्जिद पर लगे लाउड स्पीकर को हटाने का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि “नमाज के लिए रास्ते और फुटपाथ क्यों चाहिए? घर पर पढ़िए। उन्होंने कहा था कि, हम 3 मई तक इंतजार करेंगे। अगर महाराष्ट्र सरकार ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगाई तो हम भी लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ ओला-उबर-टैक्सी-ऑटो-मिनी बसों की हड़ताल, जानें क्या हैं मांगे

हनुमान चालीसा पर रोक!

कमिश्नर दीपक पांडे ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर धर्म के आधार पर दरार पैदा नहीं होने देंगे। नासिक पुलिस के नए आदेश के अनुसार मस्जिद के 100 मीटर क्षेत्र में नमाज अदा करने से 15 मिनट पहले और नमाज खत्म होने के 15 मिनट बाद हनुमान चालीसा, भजन, गीत या स्पीकर बजाना प्रतिबंधित कर दिया गया है।

अगर वहां कोई आयोजन करना है, तो उसके लिए पहले पुलिस से अनुमति लेनी होगी। हनुमान चालीसा के आयोजन के दौरान पुलिस की टीम भी वहां मौजूद रहेगी।

ये भी पढ़ें- यूपी के अमेठी में बड़ा हादसा: ट्रक-बोलेरो की टक्कर में बारात से लौट रहे 6 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

महाराष्ट्र में चाचा-भतीजा के बीच तकरार!

राज ठाकरे के भतीजे आदित्य ठाकरे ने एमएनएस चीफ के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि लाउडस्पीकर हटवाने के बजाय उन्हें (राज ठाकरे) बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाना चाहिए। पेट्रोल, डीजल और CNG के बढ़ते दामों के बारे में बोलना चाहिए। आदित्य ने कहा कि उन्हें हाल के 2-3 सालों पर ध्यान देना चाहिए, न कि पिछले 60 साल पर।

संबंधित खबरें...

Back to top button