इंदौरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

MP की स्टार्टअप नीति का शुभारंभ : PM मोदी बोले- गेमिंग इंडस्ट्री के टॉप-5 देशों में हैं भारत, CM शिवराज ने कहा- तुम मुझे आईडिया दो मैं तुम्हें अवसर दूंगा

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मध्‍य प्रदेश की स्टार्टअप नीति का वर्चुअल शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी अभी स्टार्टअप करने वाले युवाओं से संवाद किया। पीएम मोदी ने कहा कि कम समय में देश में स्‍टार्टअप की दुनिया ही बदल गई है।

ये भी पढ़ें: आदिवासी कलाकारों के संग थिरके CM शिवराज, बोले- जनजातीय बेटा-बेटियों के लिए रखा अलग कॉम्पोनेंट

ग्लोबल मार्केट में भारत का योगदान 1% से भी कम है : पीएम

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि भारत की ग्रोथ स्टोरी व सक्सेस स्टोरी इस दशक में एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी। टॉय इंडस्ट्री, टॉय को लेकर भारत की एक बहुत समृद्ध विश्व विरासत रही है। अभी ग्लोबल मार्केट शेयर में भारत का योगदान 1% से भी कम है। इसे बढ़ाने में भी मेरे देश के नौजवान स्टार्टअप लेकर आएं। भारत मोबाइल गेमिंग के मामले में दुनिया के टॉप 5 देशों में है। भारत की गेमिंग इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट 40% से भी ज्यादा है। इस बार के बजट में हमने एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट, गेमिंग और कॉमिक इस सेक्टर के सपोर्ट पर भी जोर दिया है। सस्ते स्मार्टफोन और सस्ते डाटा ने गांव के गरीब और मिडिल क्लास को भी कनेक्ट किया है।

पीएम मोदी इंदौर
पीएम मोदी ने बटन दबाकर वित्‍तीय सहायता वितरित की और स्‍टार्ट अप पोर्टल का शुभारंभ किया।

13 हजार से अधिक स्टार्टअप्स रजिस्टर हैं : पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि हमने तीन बातों पर फोकस किया। जिसमें पहला: आईडिया इनोवेट इनक्यूबेट & इंडस्ट्री। दूसरा: सरकारी प्रक्रियाओं का सरलीकरण। तीसरा: मिशन के लिए माइंडसेट में परिवर्तन, नए इकोसिस्टम का निर्माण। आज गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस पोर्टल पर 13 हजार से अधिक स्टार्टअप्स रजिस्टर हैं। आपको जानकर अच्छा लगेगा कि इस पोर्टल पर स्टार्टअप्स ने 6,500 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस किया है।

हमने युवाओं के सामर्थ्य पर विश्वास किया : पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि साथियों 2014 के बाद हमने आइडिया की ताकत को इनोवेशंस की इस स्पिरिट को फिर से रिवाइव किया। हमने भारत के युवाओं के सामर्थ्य पर विश्वास किया। भारत में नया करने की। नए आईडिया से समस्याओं के समाधान की ललक हमेशा रही है। यह हमने आपने आईटी रिवॉल्यूशन के दौर में भलीभांति अनुभव लिया है। स्पष्ट लक्ष्य, निर्धारित दिशा का परिणाम है कि आज जिसको स्टार्टअप क्रांति माना जा रहा है, उसने आकार कैसे लिया। इसे हर नौजवान को जानना चाहिए। यह प्रेरणादायक भी है।

हर क्षेत्र में नए-नए स्टार्टअप उभर कर आ रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा कि 8 साल पहले तक स्टार्टअप्स शब्द कुछ टेक्निकल वर्ल्ड के गलियारों तक का चर्चा का हिस्सा था वो आज सामान्य भारतीय युवा के सपने पूरा करने एक सश्क्त माध्यम बन चुका है। स्टार्टअप हमें एक कठिन चुनौती का सरल समाधान देते हैं। कल के स्टार्टअप्स आज के मल्टीनेशनल बन रहे हैं। मुझे खुशी है कि एग्रीकल्चर के क्षेत्र में, रिटेल क्षेत्र में, हेल्थ सेक्टर में नए-नए स्टार्टअप उभर कर आ रहे हैं। आज भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम है। हम दुनिया के सबसे बड़े यूनिकॉर्न हाउस में भी एक ताकत के रूप में उभर रहे हैं।

8 साल में करीब 70,000 रिकॉग्नाइज स्टार्टअप्स

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब हमारी सरकार आई थी तब देश में 400 के आसपास स्टार्टअप्स हुआ करते थे। लेकिन आज 8 वर्ष के छोटे से कालखंड में हमारे देश में करीब 70,000 रिकॉग्नाइज स्टार्टअप्स हैं। देश में आज जितनी प्रोएक्टिव स्टार्टअप नीति हैं उतना ही परिश्रमी स्टार्टअप नेतृत्व भी है। आज मध्य प्रदेश में स्टार्टअप पोर्टल और आई-हब इंदौर का शुभारंभ हुआ है। मध्य प्रदेश की स्टार्टअप नीति के तहत स्टार्टअप और इनक्यूबेटर को वित्तीय सहायता दी गई है।

देश में स्‍टार्टअप की दुनिया ही बदल गई

अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने युवा स्‍टार्टअप से बातचीत कर उनके अनुभव जानें। उन्‍होंने कहा कि जब दिल में जोश हो, नई उमंग हो और इनोवेशन का जुनून हो तो सब संभव है। उन्‍होंने कहा कि युवा नई ऊर्जा के साथ देश के विकास को गति दे रहे हैं। मप्र की स्‍टार्ट अप नीति का उल्लेख करते हुए उन्‍होंने प्रदेश सरकार और युवाओं को बधाई दी। मोदी ने कहा कि कम समय में देश में स्‍टार्ट अप की दुनिया ही बदल गई है। दुनिया का सबसे बड़ा ईको सिस्‍टम है, यूनिकान हब में भी हम एक ताकत के रूप में उभर रहे हैं। भारत में स्‍टार्ट अप का जितना बड़ा वाल्‍यूम है उतनी ही बड़ी डायवर्सिटी भी है।

StartUpPolicy2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में स्टार्टअप नीति का शुभारंभ के अवसर पर स्टार्टअप्स के नव उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर शुभकामनाएं दी।

तुम मुझे आइडिया दो मैं तुम्हें अवसर दूंगा : सीएम

स्टार्टअप नीति – 2022 में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में अपने भाषण की शुरुआत जय मध्यप्रदेश, जय इंदौर के नारे से की। इसके बाद उन्होंने कहा, आज मप्र के सैकड़ों कॉलेजों में 5 लाख से ज्यादा नौ जवान सीधे कॉलेज से जुड़े हैं। सीएम ने कहा दुष्यंत कुमार जी ने कहा था कि कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता,ए क पत्थर तो तबीयत से उछालों यारो। अटल जी ने भी कहा था कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। सीएम ने कहा कि मेरे भांजों और प्यारी भांजियों मैं कहता हूं -तुम मुझे आईडिया दो मैं तुम्हें अवसर दूंगा। हमारे पास योग्यता है, इनोवेटिव आईडिया है। सही राह मिल जाए तो इंदौर कमाल करेगा।

ये भी पढ़ें: MP के मदरसों में अनिवार्य हो सकता है राष्ट्रगान! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत, कांग्रेस के चिंतन शिविर पर कही ये बात

स्टार्टअप्स में बंगलौर और हैदराबाद को पीछे छोड़ेंगे : सीएम

सीएम शिवराज ने ने कहा कि मध्य प्रदेश ने पंजाब और हरियाणा को गेहूं के उत्पादन में पीछे छोड़ा है और अब बंगलौर एवं हैदराबाद को स्टार्टअप्स के मामले में पीछे छोड़ने के लिए इंदौर संकल्पित है। इंदौर जब कुछ तय करता है, तो उसे कर दिखाता है। सीएम ने मध्य प्रदेश में स्टाम्प ड्यूटी कम करने की घोषणा की। एमपी में दिल्ली से कम ही स्टाम्प ड्यूटी लगेगी। शिवराज ने कहा- मध्यप्रदेश स्टार्टअप पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है। हम इंदौर, भोपाल समेत अन्य शहरों को स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने का प्रयास करेंगे। हम एक जिला एक उत्पाद पर काम कर रहे हैं।

नौजवान स्टार्टअप के क्षेत्र में उड़ान भरने को तैयार है : सीएम

सीएम ने कहा मप्र में आज स्टार्टअप का पूरा इको सिस्टम तैयार किया है। मेरा संकल्प है रोजगार। हर महीने रोजगार दिवस मनाते हैं। अब मप्र का नौजवान स्टार्टअप के क्षेत्र में नई उड़ान भरने को तैयार है। मप्र में विकास का पूरा इको सिस्टम तैयार है। MSME की नई नीति लागू की है। चावल को लेकर नई नीति ला रहे हैं। इलेक्ट्रीक व्हीकल की नीति भी लेकर हम आ रहे हैं। मप्र में स्टार्टअप इको सिस्टम को तैयार करने का 2016 में प्रयास शुरू किया था। इस नीति के कारण इस स्टार्टअप का इको सिस्टम बना। 700 करोड़ की फंडिंग आ चुकी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button