भोपालमध्य प्रदेश

Damoh News : बिजली कार्यालय की ATP मशीन के लॉकर से 3.40 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

दमोह। जिले में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में कोतवाली थाना क्षेत्र के किल्लाई नाका पर बिजली कार्यालय में ऑनलाइन बिल भरने वाली ATM मशीन को चोरों ने अपना निशाना बनाया। शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला और लाखों रुपए की चोरी कर ली। जब शनिवार सुबह मशीन ऑपरेटर कार्यालय पहुंचा। उसने मशीन का लॉकर खोला तो पैसे गायब थे। इसके बाद उसने तत्काल बिजली कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और पुलिस को सूचित किया।

लॉकर में रखे थे लाखों रुपए

मशीन ऑपरेटर अमित खरे के अनुसार, वह रात करीब 8:30 बजे एटीपी मशीन के लॉकर में 3 लाख 40 हजार रुपए रखकर अपने घर गया था। साथ ही कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। जब वह शनिवार सुबह कार्यालय पहुंचा और अपने कक्ष में जाकर एटीपी मशीन देखी तो उसके लॉकर में रखे तीन लाख 40 हजार रुपए नहीं थे और लॉकर का ताला टूटा हुआ था। उसने तत्काल ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मेन गेट पर ताला लगा रहा। इसके बाद भी अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

कार्यालय में नहीं लगे CCTV कैमरे

कार्यालय में कुछ जगहों पर चोर अपने निशान छोड़े हैं। दीवार से कूदकर भागने के निशान मिले हैं। पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है। वही कार्यालय में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं और मेन गेट का ताला भी नहीं टूटा। इसलिए मामला बेहद संवेदनशील है, मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update : बादल छाने से गर्मी से मिली राहत, होली के बाद फिर तेवर बदलेगा मौसम; इन जिलों में बारिश की संभावना

संबंधित खबरें...

Back to top button