
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य की शांति एवं सौहार्द्र में खलल डालने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उनका यह बयान पंजाब पुलिस द्वारा कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बाद आया है। पुलिस ने शनिवार को सिंह तथा उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी। हालांकि, सिंह जालंधर में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
पंजाब की शांति, सौहार्द्र पहली प्राथमिकता : मान
पुलिस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम मान ने कहा कि उन्हें लोगों के कई फोन आए जिसमें उनकी सरकार की प्रशंसा की गई है। मान ने एक वीडियो संदेश में कहा- लोग मुझे कह रहे हैं, आपने अच्छा काम किया है। पंजाब में शांति एवं सौहार्द्र होना चाहिए। इस मामले में हम आपका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की शांति, सौहार्द्र तथा देश की प्रगति उनकी पहली प्राथमिकता है।
"Those who try to disturb Punjab's peace will be severely dealt with", Punjab CM
Read @ANI Story | https://t.co/qKP3EhoYit#Punjab #CMBhagwantMann #LawandOrder pic.twitter.com/tVs9sPlgoA
— ANI Digital (@ani_digital) March 21, 2023
सीएम मान ने कहा- हम देश के खिलाफ काम कर रही किसी भी ताकत को बख्शेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि लोगों ने चुनावों में भारी जनादेश देकर आम आदमी पार्टी को एक जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा- मैं इस अभियान (सिंह तथा वारिस पंजाब दे के खिलाफ) में सहयोग के लिए 3 करोड़ पंजाबियों का आभार व्यक्त करता हूं। राज्य से किसी भी अप्रिय घटना की एक भी खबर नहीं है। इसने मेरा विश्वास बढ़ाया है कि लोग शांति एवं प्रगति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में उनकी पार्टी ‘100 फीसदी धर्मनिरपेक्ष दल’ है। मान ने कहा कि हम धर्म, जाति और नफरत के नाम पर कभी राजनीति नहीं करते।