राष्ट्रीय

गुजरात: अनियंत्रित कार ने 12 श्रद्धालुओं को कुचला, 6 की मौत; अंबाजी दर्शन के लिए जा रहे थे सभी

गुजरात के अरावली जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक कार ने पैदल जा रहे 12 श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अंबाजी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे सभी

हादसा अरावली जिले के कृष्णापुर के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सभी यात्री अंबाजी मंदिर में दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार यात्रियों को रौंदते हुए निकल गई। ज्यादातर यात्री पंचमहल जिले के काकोल के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

गुजरात का अंबाजी मंदिर शक्ति, भक्ति और आस्था का संगम कहा जाता है। इस मंदिर में लाखों की संख्या में देश और विदेश से श्रद्धालु देवी मां के लिए आते हैं।

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

इस हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जिसमें पैदल यात्रियों को टक्कर मारने वाली कार भी नजर आ रही है। कार की हालत को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना गंभीर था। कार की आगे की बॉडी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

रक्षाबंधन के दिन हुआ था भीषण हादसा

इससे पहले रक्षाबंधन के दिन आणंद जिले में भीषण हादसा हुआ था। यहां सोजित्रा तहसील के डाली गांव के पास कार, ऑटो रिक्शा और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना का शिकार हुए लोग रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button