Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली में अब जेल से चलेगी सरकार! ED की कस्टडी से CM केजरीवाल का पहला सरकारी आदेश, जल मंत्रालय को जारी किया ऑर्डर

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति केस में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (24 मार्च) को जेल से पहला आदेश जारी किया। उनका यह आदेश दिल्ली सरकार के जल मंत्रालय से जुड़ा है। एक नोट के जरिए उन्होंने जल विभाग को निर्देश दिया। केजरीवाल ने कोर्ट में पेशी के समय 22 मार्च को कहा था कि वे सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे और जरूरत पड़ी तो जेल से सरकार चलाएंगे। वहीं, उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन दिल्ली सहित देश के अलग-अलग शहरों में जारी है।

दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को झटका

केजरीवाल के वकील ने ED की गिरफ्तारी और निचली अदालत के रिमांड के फैसले को शनिवार (23 मार्च) शाम को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। सीएम केजरीवाल की कानूनी टीम का कहना है कि, उनकी गिरफ्तारी और रिमांड के आदेश अवैध हैं। वह तुरंत हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं। जिसके बाद उन्होंने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से तत्काल सुनवाई की मांग की।

हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड के मामले पर अर्जेंट सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि होली की छुट्टी है। बुधवार (27 मार्च) को कोर्ट खुलने पर ही केस की सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट से वापस ली थी याचिका

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें छह दिन की प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड में भेज दिया। शुक्रवार को, दिल्ली आम आदमी प्रमुख केजरीवाल ने ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई अपनी याचिका वापस ले ली, क्योंकि पार्टी ने पहले ईडी की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया था।

ईडी ने अपने रिमांड आवेदन की सुनवाई के दौरान अदालत में दलील दी थी कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला केस के “प्रमुख साजिशकर्ता और सरगना” थे। ईडी ने यह भी दावा किया कि केजरीवाल तत्कालीन उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और तेलंगाना नेता के कविता के संपर्क में थे। उन लोगों को पहले ही इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

पत्नी सुनीता ने पढ़कर सुनाया केजरीवाल का मैसेज

शनिवार दोपहर केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने वीडियो मैसेज में केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया। 3 मिनट 21 सेकंड के इस संदेश में कहा गया कि अब तक मैंने बहुत संघर्ष किया है, आगे भी मेरी जिंदगी में बड़े संघर्ष लिखे हैं। AAP कार्यकर्ताओं से अपील है कि मेरी गिरफ्तारी की वजह से भाजपा वालों से नफरत न करें।

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल के नाम लिखी चिट्ठी

इधर, तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश ने केजरीवाल के नाम चिट्ठी लिखी है। उसने लिखा- डियर ब्रदर अरविंद केजरीवाल, वेलकम टू तिहाड़ क्लब। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे तीनों भाई अब यहां है, तिहाड़ क्लब चलाने के लिए चेयरमैन बिग बॉस- अरविंद केजरीवाल। CEO- मनीष सिसोदिया और COO- सत्येंद्र जैन।

28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर सीएम

ईडी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर तलाशी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत के समक्ष पेश किया। जहां कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय को रिमांड दी है। उन्हें 28 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हाल ही में के.कविता को ईडी ने किया था गिरफ्तार

वहीं, इस मामले में ईडी ने हाल ही में तेलंगाना में बीआरएस की एमएलसी और पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के.कविता को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने के.कविता को 23 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया था। शनिवार को अदालत ने के.कविता की हिरासत की अवधि को तीन दिन के लिए और बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को बड़ा झटका : गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से किया इनकार

संबंधित खबरें...

Back to top button