
भोपाल। राजधानी में शनिवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। एयरपोर्ट रोड पर तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हैं। घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ है।
जीप, सेंट्रो और एक्सयूवी की भिड़ंत
जानकारी के मुताबिक, कोहेफिजा थाना अंतर्गत आने वाले एयरपोर्ट रोड पर देर रात जीप, सेंट्रो और एक्सयूवी की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी दूसरे वाहन को ओवरटेक कर रही थी। तभी सामने से दूसरी गाड़ी आ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि 12 लोग घायल हो गए।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
https://x.com/psamachar1/status/1804727965881635063
पुलिस खंगाल रही CCTV
राजधानी भोपाल में युवकों द्वारा देर रात सड़कों पर की जाने वाली वाहनों की रेस और स्टंट बाजी की वजह से फिर से एक बार एक दुर्घटना घटी है। हादसे में जीप पलट गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है। वहीं घायलों का इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, जिससे पूरी दुर्घटना की सही वजह सामने आ सके।
ये भी पढ़ें- इंदौर में BJP नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का करीबी था मृतक, आरोपियों की हुई पहचान
One Comment