ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Border-2 : शुरू होने से पहले ही विवादों में Sunny Deol की फिल्म, पब्लिक नोटिस जारी; भरत शाह बोले- मूवी के वर्ल्ड राइट्स मेरे पास

एंटरटेनमेंट डेस्क। सनी देओल की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर-2 शुरू होने से पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही है। पिछले साल फिल्म गदर-2 की सफलता के बाद सनी देओल ने 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के सीक्वल का ऐलान किया था। फिल्म फाइनेंसर और डिस्ट्रीब्यूटर भरत शाह ने बॉर्डर-2 के मेकर्स को पब्लिक नोटिस जारी किया है। इसमें उन्होंने जेपी दत्ता पर कई आरोप लगाए हैं। बॉर्डर फिल्म को लेकर पहले ही कोर्ट में केस चल रहा है।

क्या था दोनों के बीच मतभेद

जारी किए गए पब्लिक नोटिस के जरिए जेपी शाह के वकील ने बताया गया कि, फिल्म बॉर्डर के वर्ल्ड राइट्स कंट्रोल भरत शाह और उनकी पत्नी बीना भरत शाह के पास हैं। भरत शाह पहली फिल्म से जुड़े हुए थे। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जेपी दत्ता के साथ हुए समझौते के तहत भरत शाह 1994 में आई फिल्म बॉर्डर को फाइनेंस करते, लेकिन दोनों के बीच मतभेद हो गए। फिल्म में लग रहे पैसों की जानकारी भी भरत शाह को देनी थी। इससे पहले यह भी तय हुआ था कि, फिल्म का जो भी रेवेन्यू होगा उसे आधा-आधा बांटा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बॉम्बे हाईकोर्ट में पहले से लंबित है मामला

इस नोटिस के मुताबिक जेपी दत्ता ने फिल्म के प्रॉफिट के बारे में भरत शाह और बीना भरत शाह को कोई जानकारी नहीं दी। इसके साथ ही फिल्म के फाइनेंसियल कंडीशन के बारे में भी कुछ नहीं बताया। इसे लेकर अब दोनों ने भारतीय फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल में जेपी दत्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर 2014 में भी दोनों ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसे अब सिविल कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है।

जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

फिल्म बॉर्डर-2 में सनी देओल के साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे। सनी देओल और जेपी दत्ता ने हाल ही में बॉर्डर फिल्म के अगले पार्ट का अनाउंसमेंट किया था। इस फिल्म को टी-सीरीज और जेपी दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। बॉर्डर-2 के मेकर्स 23 जनवरी 2026 को फिल्म रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Malaika Arora Father Funeral : पति की मौत से टूटीं Joyce Polycarp, मलाइका का रो-रोकर बुरा हाल, नानी और मां का सहारा बने Arhaan

संबंधित खबरें...

Back to top button