ताजा खबरराष्ट्रीय

कानपुर में बेटी हुई तो पति ने दिया तलाक, अब ससुराल से ढोल-बाजे के साथ पिता लाए घर

कानपुर। यूपी के कानपुर में तलाक के बाद एक महिला अपने ससुराल से ढोल-बाजे के साथ मायके लौट आई। 2016 में 8 साल पहले जिस चुनरी में दुल्हन बनकर वह ससुराल आई थी, उसे अब ससुराल के दरवाजे पर बांध आई। उर्वी का कहना है कि जबसे उसे बेटी हुई, तब से पति परेशान कर रहा था। समाज के सामने पति की असलियत लाने ऐसा किया। बताया जा रहा है कि उर्वी के पिता ने एक फ्लैट दिल्ली में बेटी के नाम किया था, पति उसे अपने नाम कराना चाहता था।

ससुराल के दरवाजे पर बांधी शादी की चुनरी

कानपुर के साकेत नगर में रहने वाले अनिल कुमार बीएसएनल में अधिकारी थे। उनकी एक ही बेटी है उर्वी, जिसे उन्होंने खूब पढ़ाया और इंजीनियर बनाया। 2016 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी कानपुर के रामादेवी में रहने वाले आशीष के साथ कर दी। आशीष दिल्ली में इंजीनियर है। पिता का कहना है कि सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन उर्वी को बेटी होने के बाद आशीष एकदम बदल गया। उर्वी के साथ मारपीट कर उसे परेशान करना शुरू कर दिया था। समाज के सामने उसकी असलियत लाना जरूरी था और हम अपनी बेटी को बाजे- गाजे के साथ घर वापस ले आए।

संबंधित खबरें...

Back to top button