बॉलीवुडमनोरंजन

RRR स्टार Ram Charan ने दिया Salman के सवाल का जवाब, जाहिर की बॉलीवुड में काम करने की इच्छा

जब जब सिनेमा के इतिहास की बात होगी तब तब राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर एसएस राजामौली की RRR का नाम भी जरूर लिया जाएगा। इस फिल्म ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। दुनिया भर में 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने से लेकर 20 मिलियन की संख्या तक, यह इंडस्ट्री की सबसे बड़ी सक्सेस के रूप में सामने आई है। खास तौर पर कोविड जैसी खतरनाक महामारी के बाद भी इसने हर ऊंचाई को छुआ है।

Ram Charan की बॉलीवुड डायरेक्टर को सलाह

हाल ही में मेगा पावर स्टार राम चरण (Ram charan) ने एक प्रमुख प्रकाशन से बात की। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि दक्षिण में बॉलीवुड फिल्मों को क्यों नहीं सराहा जाता है जबकि उत्तर में साउथ की मूवी खूब पसंद की जाती हैं। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, आरआरआर के अल्लूरी सीताराम राजू ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि हिंदी सिनेमा का कोई निर्देशक एक पेन इंडिया फिल्म बनाए और उसे दक्षिण में भी दिखाएं।’

बॉलीवुड फिल्मों को पसंद न किए जाने की वजह

सलमान खान ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मुझे राम, राजामौली और तारक का काम बहुत पसंद है लेकिन साउथ स्टेट्स में हमारी फिल्मों की सराहना क्यों नहीं हो रही है। उनका कहना इतना स्पष्ट और ईमानदार है, लेकिन मेरा मानना है कि यह सलमान जी की गलती नहीं है या किसी फिल्म की गलती नहीं है, ये स्क्रिप्ट है और डायरेक्टर का सोचना है कि ‘हमारा फिल्म इधर ही देखेंगे’… उन्हें इस सीमाओं को पार करना है, हमारा फिल्म उधर ही देखेंगे’। हर लेखक को राजामौली जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखनी चाहिए और कहना चाहिए कि इस पर भरोसा करें।’

ये भी पढ़ें- Ranbir-Alia की शादी की खबर सुन टूटा यूट्यूबर का दिल, पागलों की तरह नंगे पैर सड़क पर दौड़ा; देखें Video

चरण ने कहा- भारतीय फिल्म बनाना चाहता हूं…

चरण ने आगे कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर एक भारतीय फिल्म बनाना चाहता हूं जहां मैं बॉलीवुड के टैलेंट के साथ काम करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि हिंदी सिनेमा के निर्देशक दक्षिण से टैलेंट को एक्प्लोर करें और बड़ी फिल्में बनाएं ताकि हमारे पास बड़ा बजट हो और फिर हम एक दिन दर्शकों का अच्छा नंबर यहां भी देखेंगे।’

ये भी पढ़ें- शादी की चर्चा के बीच रोमांस करते नजर आए रणबीर-आलिया, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से है कनेक्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button