जबलपुरमध्य प्रदेश

नवागत निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए फील्ड में उतरने के निर्देश

जबलपुर। नवागत निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने सुबह से सफाई व अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने सुबह-सुबह कंपोस्ट प्लांट, कमांड कंट्रोल सेंटर और ट्रांसफर स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया और कमियां नजर आने पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: जबलपुर के शहपुरा थाने में ठुमके लगाने वाले पुलिसकर्मियों से ASP ने की पूछताछ, TI से मांगी जांच रिपोर्ट

निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए।

गाड़ियों में स्वच्छता का जिंगल बजाने ने दिए निर्देश

दरअसल, नवागत निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ पदभार संभालने के बाद से ही प्रतिदिन शहर का ताबड़तोड़ निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की सफाई भी देखी। निगमायुक्त ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की व्यवस्थाओं में और अधिक कसावट लाए जाने पर जोर दिया है। साथ ही सभी गाड़ियों में स्वच्छता का जिंगल बजाने ने दिए निर्देश। इसके साथ ही निगमायुक्त ने छुई खदान पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने अधिकारी-कर्मचारी को मैदान में उतरने के निर्देश दिए

अधिकारी-कर्मचारी को दिए मैदान में उतरने के निर्देश

इस दौरान निगमायुक्त ने सभी अधिकारी व मैदानी कर्मचारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था व विकास कार्यों की निगरानी करने के लिए फील्ड में उतरने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि सुबह स्मार्ट सिटी के सीईओ निधि सिंह राजपूत, अपर आयुक्त महेश कुमार कोरी, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सहित सभी संभागीय अधिकारी, संभागीय यंत्री और स्वास्थ्य अमले के द्वारा भी सफाई व्यवस्था का लिया गया जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP में कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार : 24 घंटे में 594 नए केस, इंदौर में सबसे ज्यादा 319 मामले; मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी संक्रमित

संबंधित खबरें...

Back to top button