
उज्जैन। इंदौर और उज्जैन में हो रही जोरदार बारिश के चलते गंभीर डैम लबालब हो गया है, जिसके चलते डैम के तीन गेट खोलना पड़े। शिप्रा नदी भी उफान पर है। वहीं, डैम फुल हो जाने के बाद सोमवार से शहर में नियमित जल प्रदाय किया जाएगा।
गंभीर डैम लबालब
शहर वासियों के लिए खुशखबरी है… शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डैम लबालब हो गया है। पिछले दिनों इंदौर के यशवंत सागर और उज्जैन के गंभीर बांध के केचमेंट एरिया के अलावा दोनों शहरों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से गंभीर डैम अपनी पूरी क्षमता 2250 एमसीएफटी तक भर चुका है। वहीं डैम में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। जिसके चलते जल स्तर मेंटेन करने के लिए पहले डैम का एक गेट खोला गया, लेकिन पानी की भरपूर आवक बनी रहने की वजह से बाद में डैम के दो गेट और खोलने पड़े।
शिप्रा नदी उफान पर
रुक-रुककर हो रही तेज बारिश के चलते शिप्रा नदी भी उफान पर है। छोटे पुल के ऊपर से होकर शिप्रा बह रही है। शिप्रा का जलस्तर बढ़ जाने से राम घाट पर बने मंदिर जलमग्न हो गए हैं। इधर, गंभीर डैम में पर्याप्त पानी जमा हो जाने के बाद सोमवार से शहर में नियमित जल प्रदाय किया जाएगा। गंभीर डैम प्रभारी राजीव शुक्ला ने बताया कि इंदौर के यशवंत सागर डैम का एक गेट खुलने की वजह से इसका पानी गंभीर बांध में आ रहा है। जिसकी वजह से बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
#इंदौर और #उज्जैन में हो रही तेज #बारिश के चलते गंभीर डैम हुआ लबालब, 3 गेट खोले; शिप्रा भी उफान पर… देखें VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate #DamGateOpen #Ujjain #Indore #ShipraRiver #GambhirDam pic.twitter.com/jq17hqhiii
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 22, 2023
13 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी, शाजापुर, नर्मदापुरम, हरदा, इंदौर, विदिशा, बुरहानपुर, बैतूल, सागर, देवास और बालाघाट जिलों में 16 से 25 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।
(इनपुट – संदीप पांडला)