इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : तेज बारिश के बाद गंभीर डैम हुआ लबालब, 3 गेट खोले; शिप्रा भी उफान पर, देखें VIDEO

उज्जैन। इंदौर और उज्जैन में हो रही जोरदार बारिश के चलते गंभीर डैम लबालब हो गया है, जिसके चलते डैम के तीन गेट खोलना पड़े। शिप्रा नदी भी उफान पर है। वहीं, डैम फुल हो जाने के बाद सोमवार से शहर में नियमित जल प्रदाय किया जाएगा।

गंभीर डैम लबालब

शहर वासियों के लिए खुशखबरी है… शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डैम लबालब हो गया है। पिछले दिनों इंदौर के यशवंत सागर और उज्जैन के गंभीर बांध के केचमेंट एरिया के अलावा दोनों शहरों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से गंभीर डैम अपनी पूरी क्षमता 2250 एमसीएफटी तक भर चुका है। वहीं डैम में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। जिसके चलते जल स्तर मेंटेन करने के लिए पहले डैम का एक गेट खोला गया, लेकिन पानी की भरपूर आवक बनी रहने की वजह से बाद में डैम के दो गेट और खोलने पड़े।

शिप्रा नदी उफान पर

रुक-रुककर हो रही तेज बारिश के चलते शिप्रा नदी भी उफान पर है। छोटे पुल के ऊपर से होकर शिप्रा बह रही है। शिप्रा का जलस्तर बढ़ जाने से राम घाट पर बने मंदिर जलमग्न हो गए हैं। इधर, गंभीर डैम में पर्याप्त पानी जमा हो जाने के बाद सोमवार से शहर में नियमित जल प्रदाय किया जाएगा। गंभीर डैम प्रभारी राजीव शुक्ला ने बताया कि इंदौर के यशवंत सागर डैम का एक गेट खुलने की वजह से इसका पानी गंभीर बांध में आ रहा है। जिसकी वजह से बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

13 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी, शाजापुर, नर्मदापुरम, हरदा, इंदौर, विदिशा, बुरहानपुर, बैतूल, सागर, देवास और बालाघाट जिलों में 16 से 25 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- VIDEO : उज्जैन में तेज बारिश से कई इलाके जलमग्न, महाकाल मंदिर में घुसा पानी; 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी घोषित

संबंधित खबरें...

Back to top button