ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सहकारी बैंकों में ताजपोशी के लिए नामों की स्क्रूटनी, सत्ता-संगठन के नेता कर रहे होमवर्क

बैंकों की कमान सौंपने दावेदारों की पैनल पहुंचने लगी भोपाल

राजीव सोनी-भोपाल। मध्यप्रदेश में जिला सहकारी बैंकों में भाजपा के सहकारी नेताओं की ताजपोशी की कवायद तेज हो गई है। पार्टी में चल रहे सदस्यता अभियान के साथ ही सत्तासं गठन के नेता होम वर्क के साथ ही दावेदारों के नाम शार्ट लिस्ट करने में जुट गए हैं। प्रदेश के 38 में से तीन दर्जन जिला सहकारी बैंकों में प्रशासक और राजनीतिक नियुक्तियों की तैयारी है। इसके बाद 11 साल से टल रहे सहकारी समितियों के चुनावों की बिसात बिछाई जाएगी।

भाजपा ने जिलाध्यक्षों से बैंकों में प्रशासक-डायरेक्टर्स के लिए 3-3 नामों के पैनल भेजने को कहा है। कुछ जिलों के नाम पहुंच गए हैं। अगस्त अंत तक यह नाम मांगे गए हैं, इसके बाद नामों की स्क्रूटनी की जाएगी। सहकारी नेता वर्षों से बैंकों में नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं।

तीन दर्जन बैंकों में नियुक्तियों की कवायद

पार्टी सूत्रों का कहना है कि 38 जिला सहकारी बैंकों में से पन्ना और छतरपुर को छोड़कर बाकी तीन दर्जन सहकारी बैंकों के लिए राजधानी सहित प्रदेश के कई प्रमुख जिलों से सहकारी नेताओं के नामों की पैनल संगठन को मिल गई है। सत्ता-संगठन के नेताओं के बीच सहकारी नेताओं के नामों पर सहमति बनने के बाद सभी तीन दर्जन बैंकों के लिए प्रशासक और डायरेक्टर्स की सूची सरकार को सौंप दी जाएगी। विभाग- प्रशासन की प्रक्रिया और पुलिस के माध्यम से सत्यापन की औपचारिकता पूरी कराई जाएगी। इसके बाद ही नियुक्तियों की हरी झंडी हो पाएगी।

चल रही परिसीमन प्रक्रिया

प्रदेश में संगठन चुनाव के लिए अभी सदस्यता अभियान चल रहा है। यह प्रक्रिया अक्टूबर तक यूं ही चलेगी। इसके बाद ही बैंकों की कमान सहकारी नेताओं को सौंपने के आसार हैं। इसके बाद पंचायत स्तर पर बहुउद्देश्यीय समितियों का गठन भी किया जाना है। इसके लिए परिसीमन की प्रक्रिया की जा रही है।

भोपाल-इंदौर सहित प्रमुख जिलों में ये हैं दावेदार

  • भोपाल – गोपाल सिंह मीना, विजय तिवारी, जीवन मैथिल।
  • ग्वालियर – कौशल शर्मा, अरुण तोमर, अनिल त्रिपाठी।
  • जबलपुर – अशोक सिंघई, अखिलेश दीक्षित, हरिओम शर्मा।
  • इंदौर – अनंत पवार, कंचन सिंह।
  • नर्मदापुरम – भारत सिंह राजपूत, संतोष पारिख, राधेश्याम डूडी।
  • उज्जैन – राजपाल सिंह सिसौदिया, किशन सिंह भटोल, तेज सिंह शक्तावत
  • सिवनी – रमेश तिवारी, वेद सिंह ठाकुर, अजय त्रिवेदी

संगठन को भेज रहे हैं सहकारी नेताओं के पैनल…

जिलों से अध्यक्ष व कोर ग्रुप के माध्यम से संगठन को पैनल भेजी जा रही है। संभवत: सदस्यता अभियान के बाद नियुक्तियों की हरी झंडी हो पाएगी। अभी पंचायत स्तर पर समितियों का परिसीमन भी चल रहा है। -मदन लाल राठौर, संयोजक भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ मप्र.

संबंधित खबरें...

Back to top button