अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिका में भारतीय छात्र पर हमला : लोगों ने पीछा कर पीटा, खून से लथपथ छात्र का वीडियो आया सामने; पत्नी ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

शिकागो। अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हमले के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल ही में अमेरिका के शिकागो में एक भारतीय छात्र पर हमला हुआ। घटना 4 फरवरी की बताई जा रही है। पहले तो 3 हमलावरों ने छात्र का पीछा किया, इसके बाद तीनों ने उसे बुरी तरह पीटा फिर, फोन और सामान छीन कर भाग गए। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें छात्र खून से लथपथ नजर आ रहा है। देखें VIDEO…

video of student attack in america

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने दिया आश्वासन

हमले के बाद शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि, वह पीड़ित छात्र सैयद मजहर अली के साथ-साथ भारत में उनकी पत्नी के भी संपर्क में हैं। भारतीय दूतावास ने हैदराबाद के रहने वाले अली और उनके परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

पोस्ट ग्रेजुएशन का छात्र है पीड़ित

छात्र का नाम सैयद मजाहिर अली है। वह हैदराबाद का रहने वाला है और मास्टर्स की डिग्री के लिए अमेरिका में पढ़ाई कर रहा है। छात्र संग मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पीड़ित छात्र मदद मांगते नजर आ रहा है। उसने कहा- प्लीज हेल्प मी।

America student attack wife

छात्र की पत्नी ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

इधर, भारत में छात्र की पत्नी सैयदा रुकुलिया फातिमा रिजवी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर उसे बेस्ट मेडिकल ट्रीटमेंट देने और तीन बच्चों के साथ अमेरिका भेजने की व्यवस्था करने की मांग की है।

इसी के साथ मजाहिर की पत्नी ने एक वीडियो भी जारी किया है। उसने वीडियो में कहा, शिकागो में मेरे पति पर जानलेवा हमला हुआ। अपने पति की सुरक्षा को लेकर मैं चिंतित हूं। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप उनकी मदद करें जिससे उन्हें बेस्ट मेडिकल ट्रीटमेंट मिल सके। मैं अपने पति के साथ रहने के लिए तीनों बच्चों के साथ अमेरिका जाना चाहती हूं। हो सके तो इसके लिए जरूरी व्यवस्था कराई जाए।

खाना लेने के लिए घर से निकला था छात्र

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्र ने बताया कि वह घर से खाना लेने के लिए निकला था। खाने का सामान खरीदने के बाद वह वापस घर जाने लगा। तभी तीन लोग आए और उसका पीछा करने लगे। उन्होंने उस पर हमला कर दिया। भीड़ जमा होने लगी तो उसका फोन छीनकर भाग गए।

श्रेयस रेड्डी

2 फरवरी को श्रेयस की मौत हुई थी

जनवरी 2024 से अब तक अमेरिका में चार भारतीय छात्र – श्रेयस रेड्डी, नील आचार्य, विवेक सैनी और अकुल धवन की मौत की खबर सामने आई है। 2 फरवरी को श्रेयस की मौत ओहायो में हुई। मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें – अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत : एक हफ्ते में इंडियन स्टूडेंट की मौत का चौथा मामला, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित खबरें...

Back to top button