ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र : हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद संशोधन विधेयक 2023 पारित

भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा का मानसून सत्र आज 11 जुलाई से शुरू हो गया है। आदिवासी अत्याचार पर सदन में विपक्ष का हंगामा जारी है। कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहा है। शिवराज सरकार शर्म करो शर्म करो के नारे लगाए जा रहे हैं। विधानसभा का यह सत्र 15 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान कांग्रेस सतपुड़ा भवन के अग्निकांड और आदिवासी अत्याचार के विरोध के साथ ही कई मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरेगी। पांच दिवसीय सत्र के दौरान पांच बैठकें होंगी, जिनमें विपक्ष द्वारा हंगामा करने के पूरे आसार हैं। सत्र के दौरान शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।

विधानसभा के अपडेट्स

  • मिर्च-टमाटर की माला पहनकर पहुंचीं रैगांव से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- यह मौसमी महंगाई है, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। सिर्फ मध्य प्रदेश में महंगाई नहीं है, राजस्थान में तो कांग्रेस की सरकार है, वहां क्या सब फ्री मिल रहा है। विपक्ष कभी विकास की बात नहीं करेगा।

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया बोले- बीजेपी के आने से पूरे प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है। अमित शाह के दौरे को लेकर बोले- अमित शाह जब से देश के गृह मंत्री बने हैं अपराध बढ़े हैं। देश-प्रदेश से बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंक देंगे।
  • विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस की तैयारी पर बोले कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, कांग्रेस हमेशा झूठ बोलती है झूठे वादे करती। कांग्रेस के आरोपों का मुकाबला पूरी तैयारी से करेंगे।
  • विपक्ष के महंगाई और आदिवासी पर अत्याचार के मुद्दे पर बोले गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, सरकार ने क्या कार्रवाई की यह सबको पता है। केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे पर बोले- अमित शाह जी शुभंकर हैं। उन्होंने धारा 370 हटाने, तीन तलाक पर कानून बनाने का काम किया।
  • पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया बोले- प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही। कानून व्यवस्था, महाकाल, और सतपुड़ा आग का मुद्दा उठाएंगे। नरोत्तम मिश्रा कितना भी दंभ भर लें, कानून व्यवस्था चौपट है। सत्ता पक्ष कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न करता है। सत्ता पक्ष के लोग आज भी चर्चा से भागेंगे।
  • पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बोले- यूपी सरकार के 18 साल के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे। सत्र के पांचों दिन पूरी कार्यवाही में हिस्सा लेंगे। अमित शाह और केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर बोले- कर्नाटक में मोदी की 20 सभाएं हुईं, पूरा केंद्रीय कैबिनेट बैठा रहा लेकिन कांग्रेस जीती। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ही जीतेगी।
  • विपक्ष के सतपुड़ा अग्निकांड का मुद्दा उठाने पर बोले पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, जरूरत पड़ेगी तो विधानसभा पटल पर पूरी रिपोर्ट रखेंगे जैसा सवाल होगा वैसा जवाब देंगे।
  • नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह बोले- सरकार ने पांच साल में प्रदेश की जनता का जीवन बर्बाद कर दिया है। आज यहां न महिलाएं सुरक्षित हैं न पुलिस अधिकारियों के परिवार। इनकी सरकार में अपराधी को बचाने के लिए फरियादी को सजा दी जाती है। सरकार सच्चाई का सामना करे और एक-एक प्रश्न का जवाब दे।

सीएम ने किया पौधारोपण

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा परिसर स्थित मंदिर में किए दर्शन, पौधारोपण भी किया। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी रहे मौजूद।

15वीं विधानसभा का आखिरी मानसून सत्र

15वीं विधानसभा का यह अंतिम मानसून सत्र होगा। इस सत्र में सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। इसके साथ ही ऑनलाइन जुआ पर नियंत्रण के लिए भी संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया जा सकता है।

सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों की बैठक पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर सोमवार शाम को बैठक हुई। बैठक में विपक्ष की भूमिका को लेकर रणनीति बनाई गई। सत्र के दौरान विपक्ष सीएम की घोषणाओं और सीएम स्वेच्छानुदान का मुद्दा भी उठा सकता है। सीधी के पेशाब कांड, ग्वालियर और सागर में भी आदिवासी और दलित के साथ मारपीट, उज्जैन में महाकाल लोक में सप्तऋषि की मूर्तियों के गिरने से लेकर अन्य मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को पांचों दिन घेरने की तैयारी में है।

12 जुलाई को अनुपूरक बजट

अनुपूरक बजट मानसून सत्र के दूसरे दिन पेश किया जाएगा। सप्लीमेंट्री बजट करीब 25 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है। इसमें स्कूल टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्कूटी देने, लाडली बहना योजना सहित तमाम योजनाओं के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र की तारीख बढ़ी, अब 11 जुलाई से शुरू होगा सत्र; 15 जुलाई तक चलेगा

संबंधित खबरें...

Back to top button