भोपालमध्य प्रदेश

विदिशा में दर्दनाक हादसा : डैम में डूबे 2 युवक, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

मप्र के विदिशा जिले की लटेरी तहसील में एक दर्दनाक घटना हो गई। रूसिया गांव के दो लड़के डैम में डूब गए। इनमें से एक का शव मिल गया। जबकि, एक अभी तक लापता है। जिसे खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

साइकिल से निकले थे दोनों

परिजनों के अनसार, अंशुल पाल और तरुण पाल गुरुवार शाम करीब 4 बजे एक साथ साइकिल से निकले थे। लेकिन, देर शाम तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी समय तक खोजने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद देर रात तक पुलिस प्रशासन और परिजनों को कोई सुराग हाथ लगा। अंधेरा होने के बाद तलाशी अभियान को रोकना पड़ा।

अंशुल की तलाश जारी

शुक्रवार सुबह होते ही ग्रामीणों ने पहुंचकर अपने स्तर पर युवकों को खोजने की कोशिश की। इस दौरान रूसिया के डैम में तरुण पाल शव तैरता दिखाई दिया, जिसे बाहर निकाला गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं अंशुल पाल का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लगा है। एनडीआरफ की टीम सहित ग्रामीण अंशुल की तलाश में जुटे हुए है। खबर लिखे जाने तक उन्हें सफलता नहीं मिली।

ये भी पढ़ें: विदिशा : बेतवा नदी में डूबे 3 युवक, 2 को बचाया… एक की तलाश जारी; नहाने गए थे तीनों दोस्त

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button