
चेन्नई। आयकर विभाग (IT) के अधिकारियों ने कथित टैक्स चोरी की शिकायतों पर शुक्रवार सुबह तमिलनाडु के लोक निर्माण मंत्री (PWD) एवं सत्तारूढ़ द्रमुक (DMK) के कद्दावर नेता ईवी वेलु के परिसरों पर छापेमारी की। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि चेन्नई सहित मंत्री वेलु के आवास और कार्यालय परिसर से संबंधित कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी जारी है।
#WATCH | Tamil Nadu | Income Tax search is being conducted at premises related to State's Minister EV Velu. Visuals from the IT search at a financial institution in Gandhipuram area of Karur district. Details awaited. pic.twitter.com/0yZuTIQ2pd
— ANI (@ANI) November 3, 2023
मंत्री के आवास और कॉलेज पर छापेमारी
विभाग ने प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा है कि चेन्नई और मंत्री के पैतृक तिरुवन्नामलाई जिले में 10 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी जारी है, जिसमें उनके द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थान भी शामिल हैं। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वरिष्ठ नेता वेलु अभी एमके स्टालिन नीत मंत्रिमंडल में लोक निर्माण मंत्री हैं।
#WATCH | Tamil Nadu | Income Tax officials search State's Minister EV Velu's residence and college in Tiruvannamalai. Details awaited. pic.twitter.com/jXS7W7SBGZ
— ANI (@ANI) November 3, 2023
ये भी पढ़ें- राजस्थान : जल जीवन मिशन मामले में ED का छापा, 25 स्थानों पर तलाशी; सुबोध अग्रवाल के घर भी पहुंची टीम