
भोपाल। इस विधानसभा चुनाव में कुल 4359 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं। यह 2008 के मुकाबले 217 कम है। हालांकि, पिछले दो विधानसभा चुनाव से तुलना की जाए, तो यह 500 तक अधिक है। नामांकन के अंतिम दिन कुल 2811 पर्चे दाखिल हुए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर से शुरू हुई नाम निर्देशन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। 30 अक्टूबर को प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 2489 अभ्यर्थियों द्वारा 2811 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं।
21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुल 3832अभ्यर्थियों द्वारा 4359 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं। इनमें कुछ अभ्यर्थियों ने एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 2 नवंबर नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
कोतमा में सर्वाधिक नामांकन: कोतमा विधानसभा में सर्वाधिक नामांकन दाखिल किए गए हैं। यहां कुल 45 नामांकन पत्र जमा हुए। दूसरे स्थान पर अटेर विधानसभा, जहां 43, तीसरे नंबर सतना (42), चौथे नंबर पर भिंड (36) और पांचवें स्थान पर दमोह (34) है।
सबसे ज्यादा नामांकन 1990 में: मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए वर्ष 1990 में सर्वाधिक नामांकन दाखिल हुए थे। इस दौरान कुल 10,982 नामांकन पत्र जमा किए गए थे।
अब तक भरे गए नामांकन
वर्ष नामांकन
वर्ष 2023 4,359
वर्ष 2018 3,948
वर्ष 2013 3,741
वर्ष 2008 4,576
वर्ष 2003 3,061