
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। सत्र के दूसरे दिन विधायकों द्वारा उठाए गए तमाम मुद्दों और सवालों पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस के शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने चर्चा में ले लिया। इस प्रस्ताव पर बुधवार को चर्चा होगी।
#भोपाल_ब्रेकिंग: #कांग्रेस द्वारा लाए गए #अविश्वास_प्रस्ताव पर बुधवार को होगी चर्चा, विधानसभा अध्यक्ष #गिरीश_गौतम ने स्वीकार किया अविश्वास प्रस्ताव।
21 दिसंबर को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा
#PeoplesUpdate @INCMP #MPVidhansabh @Girish_gautammp pic.twitter.com/LNzTIT192t— Peoples Samachar (@psamachar1) December 20, 2022
कांग्रेस ने विधायकों को व्हिप जारी किया
कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया। कांग्रेस ने सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है।
बिजली बिलों का एप्रन पहनकर पहुंचे कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक बिजली बिलों का एप्रन पहनकर विधानसभा पहुंचे। कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को का आरोप- न बिजली है न मीटर है फिर भी आदिवासियों के बिजली के बिल आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिजली के बिलों से आमजन भी परेशान है। कांग्रेस की सरकार में 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली मिलती थी, जिसे भाजपा ने बंद कर दिया था।
#भोपाल: #बिजली बिलों का एप्रन पहनकर #विधानसभा पहुंचे #कांग्रेस विधायक #फुन्देलाल_मार्को, आरोप लगाते हुए कहा न बिजली है, न मीटर है फिर भी #आदिवासियों के बिजली के बिल आ रहे हैं।#ElectricityBill #PeoplesUpdate @INCMP @BJP4MP #MPVidhansabh pic.twitter.com/VRdWehIDZP
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 20, 2022
छिंदवाड़ा के साथ सरकार भेदभाव कर रही है : सोहन लाल
सदन में छिंदवाड़ा के परासिया से कांग्रेस विधायक सोहन लाल वाल्मीकि ने छिंदवाड़ा जिले में जनभागीदारी का पैसा न मिलने का मुद्दा उठाया। इस पर कमलनाथ ने कहा कि विधायक की बात सही है। छिंदवाड़ा जिले के साथ सरकार द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। इसके जवाब में शहरी विकास और आवास मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि सबसे ज्यादा विकास छिंदवाड़ा और जीतू पटवारी की विधानसभा में हुए हैं। सत्तापक्ष ने कमलनाथ के बयान पर हंगामा करना शुरू कर दिया।
सदन में उठा अमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री का मुद्दा
गोविंदपुरा क्षेत्र से विधायक कृष्णा गौर ने सदन में अमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अशुद्ध और मिलावटी खाद्य सामग्री सेहत पर बुरा असर डालती है। कैंसर जैसे रोग पैदा करती है। WHO की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कृष्णा गौर ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से पूछा कि जो पांच सैंपल पनीर के लिए गए थे, उसकी एक दिन बाद रिपोर्ट आ गई। मामला कोर्ट में भी भेजा गया। जांच में सैंपल अमानक पाए गए। इसके बावजूद इस मामले को न्यायालय में पेश नहीं किया गया। ये अधिकारियों की लापरवाही है।
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जवाब देना शुरू किया, तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर मंत्री ने कहा- 16 के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला कोर्ट में लंबित है। 67 मामले कोर्ट भेजे गए है। इस पर कृष्णा गौर ने कहा 11 महीने से पेंडिंग मामले को कोर्ट में क्यों पेश नहीं किया गया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- एक महीने के अंदर ये मामले कोर्ट में पेश कर दिए जाएंगे।
#भोपाल: #सतना_जिले के बेला में स्थित #अल्ट्राटेक_सीमेंट कंपनी द्वारा खुदाई किए जाने की मामले की सरकार कराएगी जांच #विधानसभा_अध्यक्ष के निर्देश पर #सरकार ने दिया जांच कराने का भरोसा, कांग्रेस विधायक @DrPanchulal ने ध्यानाकर्षण में उठाया था मुद्दा।#UltratechCement #PeoplesUpdate pic.twitter.com/KvYmErrrfi
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 20, 2022