ताजा खबरराष्ट्रीय

रायपुर में दर्दनाक हादसा : डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से भिड़ी कार, 5 लोगों की मौत; क्रेन से शव निकाले

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को एक ‘एसयूवी’ कार डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं। क्रेन की मदद से शव को निकाला गया है।

कार के उड़े परखच्चे

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना नेशनल हाईवे- 53 पर मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण कार डिवाइडर से टकराने के बाद विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। कार में सवार लोग आरंग की ओर जा रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। क्रेन की मदद से शव को निकाला गया।

देखें वीडियो…

टायर फटने से हुआ हादसा

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शव के शत-विक्षत होने से अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। दुर्घटनाग्रस्त XUV कार का नंबर CG 04 NQ 5063 है, जिसके आधार पर जांच पड़ताल कर पुलिस मृतकों की पहचान करने में जूटी हुई है। फिलहाल मौके पर एडिशनल एसपी ग्रामीण समेत भारी पुलिस बल तैनात है। हादसे की वजह तेज रफ्तार और कार का टायर फटना बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : थाने में ही थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

संबंधित खबरें...

Back to top button