
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के किंग खान के लिए ये साल काफी शानदार रहा है। उनकी दोनों फिल्में जवान और पठान ब्लॉकबस्टर साबित हुईं हैं। अब दर्शक उनकी साल की आखिरी फिल्म डंकी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बेसब्री को और बढ़ाने के लिए शाहरुख खान ने फिल्म डंकी का प्रमोशनल सॉन्ग रिलीज कर दिया है। फिल्म को लेकर आए दिन फैंस सोशल मीडिया पर किंग खान से पूछते हैं कि ‘डंकी’ का क्या मतलब होता है। जिसका रिप्लाई फाइनली एक्टर ने दे दिया है। आइए जानते हैं डंकी का रियल मीनिंग।
शाहरुख खान ने जारी किया नया प्रमोशनल वीडियो
बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान अपनी अपकिंग फिल्म डंकी का एक के बाद एक नया वीडियो जारी कर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा रहे हैं। अब हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर एक प्रमोशनल वीडियो ‘ओ माही’ जारी किया है। O Mahi उनकी फिल्म का रोमांटिक ट्रैक माना जा रहा है।
‘ओ माही’ सॉन्ग के बारे में जानें
इस प्रमोशनल वीडियो में शाहरुख ब्लैक टी-शर्ट में रेत में खड़े नजर आ रहे हैं। साथ ही वे अपना सिग्नेचर स्टेप भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 14 सेकंड का ये प्रमोशनल वीडियो एक बार फिर से आपको किंग खान के साथ रोमांस की दुनिया में ले जाएगा। अपने इस वीडियो के साथ शाहरुख खान ने फैंस से कहा कि- ओ माही, ओ माही, प्यार को महसूस कीजिये सनसेट होने से पहले। ये गाना जल्द ही रिलीज होगा।
क्या है डंकी का असली मतलब?
जब से शाहरुख की फिल्म डंकी की अनाउंसमेंट हुई है तब से फैंस उनसे फिल्म के टाइटल का मतलब पूछते आ रहे हैं। अब किंग खान ने फैंस की इस बेचैनी को दूर करते हुए बताया, “सब पूछते हैं, इसलिए बता रहा हूं। डंकी का मतलब होता है अपनों से दूर रहना और जब अपने पास हो तो बस ऐसा लगता है कि कयामत तक उनके साथ ही रहें।
कब रिलीज होगी फिल्म ?
फिल्म ‘Dunki’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, दीया मिर्जा, धर्मेंद्र, सतीश शाह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, काजोल और विक्की कौशल कैमियो करते दिखाई देंगे। फिल्म को जियो स्टूडियो, रेड चिलीज इंटरटेनमेंट और राजकुमारी हिरानी फिल्म्स प्रेजेंट कर रहे हैं।
शाहरुख की इस साल की तीसरी फिल्म
यह फिल्म शाहरुख खान के लिए एक बड़ा चैलेंज भी साबित हो सकती है। साल की शुरुआत में ‘पठान’ और फिर ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। ऐसे में अगर फिल्म डंकी हिट साबित होती है तो शाहरुख की यह बैक-टू-बैक तीसरी हिट फिल्म होगी।
डंकी के एक दिन बाद सालार होगी रिलीज
शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी और प्रभास स्टारर फिल्म सालार में बस एक ही दिन का गैप है। सालार 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और डंकी 21 दिसंबर को। दोनों ही फिल्में बड़े बजट और बड़ी स्टारकास्टिंग वाली हैं। देखना ये होगा कि एक दिन के अंतर में फिल्म के कलेक्शन पर क्या असर पड़ता है। हालांकि इस क्लैश से किस फिल्म को नुकसान होगा और किस फिल्म को फायदा मिलेगा, ये देखना बनता है।
(इनपुट – सोनाली राय)