ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सब इंस्पेक्टर ने पत्नी-बेटे की हत्या कर किया सुसाइड, घर से बरामद हुई बीयर की आधी खाली बोतल और दवाई का पर्चा

भोपाल। राजधानी के मिसरोद इलाके में एसबी के सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। एसआई ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी और बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। कोलार क्षेत्र की राजवैद्य कॉलोनी स्थित घर में पत्नी और बेटे के शव खून से लथपथ पड़े मिले। मौके से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया बका (मांस काटने का चाकू) भी बरामद किया है।

मृतक सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे।

क्या है पूरा घटनाक्रम ?

शुक्रवार रात करीब 11.45 बजे मिसरोद रेलवे स्टेशन ने जीआरपी को सूचना दी कि बावड़िया फाटक और मिसरोद रेलवे स्टेशन के बीच खंभा नंबर 824/1921 के पास कोई व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। सूचना के बाद हबीबगंज जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची तो करीब तीन सौ मीटर के दायरे में क्षत-विक्षत शव के टुकड़े पड़े थे। पुलिस शव के टुकड़ों को समेटा और उन्हें पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा।

पटरी के किनारे एक डिस्कवर बाइक खड़ी थी, जिस पर पुलिस विभाग का शासकीय नंबर लिखा हुआ था। उस बाइक को पुलिस ने पास वाले मकान में सुरक्षार्थ लेकर खड़ा कर दिया और बताया कि यह बाइक ट्रेन की चपेट में आए व्यक्ति की हो सकती है।

बाइक से हुई सब इंस्पेक्टर की पहचान

जीआरपी हबीबगंज के हेड कांस्टेबल रामगोपाल यादव ने बताया कि सुबह बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस मुख्यालय के पता लगाया गया तो मालूम चला कि उक्त बाइक स्पेशल शाखा की टेक्निकल विंग में पदस्थ एसआई सुरेश कुमार खांगुड़ा को आवंटित है। फोन पर संपर्क नहीं होने पर पुलिस ने घर का पता लगाया और कोलार थाने को जानकारी दी। कोलार पुलिस घर पहुंची तो वहां पत्नी और बेटे की लाश बरामद हुई। उन दोनों की गला काटकर हत्या की गई थी।

पत्नी और बेटी की गला काटकर हत्या।

दोनों ने 2017 में की थी शादी

एसआई के साले हरीश वर्मा ने बताया कि वह मूलत: राजगढ़ ब्यावरा का रहने वाला है। परिवार में माता-पिता के अलावा चार बड़ी बहने हैं। कृष्णा उनकी सबसे छोटी बहन थी, जिसकी वर्ष 2017 में सुरेश कुमार के साथ शादी हुई थी। हरीश के पिता नाबार्ड के रिटायर्ड कर्मचारी हैं और कोलार में स्वागत बंगले कॉलोनी में रहते हैं। फिलहाल वह परिवार में कोई गमी होने के कारण राजगढ़ गए हुए हैं। शनिवार को वह सीआरपीएफ का पेपर देने गया था। इस बीच बड़ी बहन ने फोन करके घटना की जानकारी दी थी।

यूपीएससी की तैयारी कर रहा था

कोलार थाना क्षेत्र के राजवैद्य कॉलोनी में पत्नी और बेटे की हत्या के बाद खुदकुशी करने वाला सुरेश कुमार खांगुड़ा होनहार था। दस साल पहले वर्ष 2013 में वह पुलिस विभाग में सिपाही के तौर पर भर्ती हुआ और 2015 बैच में उसने एसआई की परीक्षा दी। उसके बाद 2016 में वह सब इंस्पेक्टर बन गया था। इसके बाद वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा था।

पत्नी को रोजाना मायके छोड़ता था सुरेश

सुरेश की ससुराल उसके घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर है। वह रोजाना आॅफिस जाते समय पत्नी को उसके मायके में छोड़ देता था, जहां बेटा अन्य बहनों के बच्चों और नाना-नानी के साथ खेलता रहता था। शाम को ड्यूटी से लौटते समय सुरेश पत्नी और बच्चे को लेकर घर आता था।

माता-पिता के शहर से बाहर जाने के कारण शुक्रवार को कृष्णा अपने मायके नहीं गई थी। पड़ोस में रहने वाली सुधा वर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे कृष्णा बच्चे को छोटी सायकिल पर घुमा रही थी। उनके बीच कभी किसी ने विवाद होने की जानकारी नहीं दी। साले ने भी बहन और बहनोई के बीच किसी विवाद की बात नहीं बताई है।

बीयर की आधी खाली बोतल और दवाई का पर्चा मिला

एसआई के कमरे की तलाशी के दौरन बीयर की आधी खाली बोतल और एक दवाई का पर्चा मिला है। यह पर्चा सुरेश कुमार का था, जिसमें न्यूरो से जुड़ी दवाइयों का उल्लेख था। इसके साथ बच्चे की लाश के पास बेड पर ही मीट काटने वाला बका पड़ा हुआ था। बका नया दिखाई दे रहा था, जिससे अनुमान है कि उसे जल्द ही खरीदा गया होगा।

बड़ी बहन पहुंची तो चल रही थी टीवी

पुलिस से घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी बहन अनीता सुरेश के घर पहुंची थी। उसने खिड़की से झांककर देखा तो अंदर टीवी ऑन थी और छोटी बहन और भतीजे मृत पड़े थे। उसके बाद मकान मालिक को बताया, जिसके बाद मोहल्ले में कोहराम मच गया। इस बीच कोलार थाना और पुलिस मुख्यालय के अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे। कमरे से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। रेलवे पटरी से बरामद हुए एसआई के शव के पास भी कोई कागज नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि दोनों परिवारों के बयान होने के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

लैपटाप और मोबाइल से कारणों के खुलासे की उम्मीद

कोलार थाना प्रभारी जयकुमार सिंह ने बताया कि एसआई सुरेश कुमार खांगुड़ा शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे आफिस से निकले थे। वह रात करीब साढ़े नौ बजे तक अपने घर पर थे। उसके बाद रात करीब 11 बजे उनकी बाइक मिसरोद स्थित रेलवे पटरी के पास खड़ी देखी गई थी। उसके बाद सुरेश ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी की है। उनकी बाइक पर भी खून के निशान मिले हैं।

शनिवार सुबह पहचान होने के बाद करीब 11 बजे उनका पता लगाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम घर पहुंची तो पत्नी और बेटा मृत मिले। घर से सुरेश का लैपटाप और दोनों के मोबाइल फोन, ब्लड सैंपल, दवाई का पर्चा और टेबलेट्स आदि जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में दंपति के बीच आपसी विवाद की बात सामने आई है, लेकिन मोबाइल फोन की जांच के बाद घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

(इनपुट : उदय मौर्या)

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button