
मध्यप्रदेश में नक्सलियों से निपटने के लिए शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी चल रही है। इस संबंध में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट, मंडला, डिंडोरी जिले में विशेष सहयोगी दस्ता बनाया जा रहा है। इस संबंध में प्रस्ताव गृह विभाग के पास विचाराधीन है, जिसको जल्द ही कैबिनेट के पास भेजा जाएगा।
शिवराज सरकार ने बनाई ये योजना
शिवराज सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित जिलों के लिए विशेष सहयोगी दस्ता तैयार किया जा रहा है। जिसके लिए नक्सलियों से निपटने के लिए आदिवासी युवा ब्रिगेड तैयार करने की योजना शिवराज सरकार ने बनाई है। जानकारी के मुताबिक इसमें 500 आदिवासी युवाओं को शामिल किया जाएगा।
जल्द कैबिनेट भेजा जाएगा प्रस्ताव
गृह मंत्री ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट, मंडला, डिंडोरी में विशेष सहयोगी दस्ता तैयार की जा सके। जिसके लिए नियुक्ति का प्रस्ताव गृह विभाग की तरफ से कैबिनेट को भेजा जा रहा है।
5 वर्ष के लिए नियुक्तियां दी जाएगी
नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि विशेष सहयोगी दस्ता में 5 वर्ष के लिए नियुक्तियां दी जाएगी। वहीं उन्हें 25000 रुपए प्रति माह वेतन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि बालाघाट में 80, मंडला में 30 और डिंडोरी में 40 नियुक्तियों का प्रस्ताव गृह विभाग की तरफ से कैबिनेट को भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें – महू में बीजेपी नेता के बेटे की हत्या, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर; देखें Video