ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसा : 2 महिलाओं सहित 9 की मौत, स्कॉर्पियो ने पहले बाइक को मारी टक्कर फिर ट्रक से टकराई; सीएम ने जताया दुख

कैमूर। बिहार के कैमूर में रविवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तीन गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई। भिड़त इतनी तेज हुई कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास की बताई जा रही है। इस हादसे में मृत लोगों के प्रति सीएम नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

kaimur accident scorpio hit bike

तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि, एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में आठ कार सवार और एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-2 स्थित देवकली के पास हुआ है।

वाराणसी जा रही थी स्कॉर्पियो

जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सासाराम से वाराणसी जा रही थी। स्कॉर्पियो जैसे ही देवकली गांव के पास पहुंची, ड्राइवर ने गाड़ी का नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पहले तो एक बाइक सवार को टक्कर मारी फिर अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरी तरफ खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर लगते ही स्कॉर्पियो पलट गई।

kaimur accident bihar

मृतकों में दो युवतियां भी शामिल

कैमूर डीएम सावन कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, एक बाइक को बचाने में स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो लोग जिनका नाम सिमरन श्रीवास्तव और सत्य प्रकाश मिश्रा है वे कानपुर के रहने वाले थे। साथ ही आंचल तिवारी नाम की एक युवती है, वे बनारस में रहती थी। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

सीएम नीतीश ने घटना पर जताया शोक

सीएम नीतीश कुमार ने मृत लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह दुर्घटना काफी दुखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

ये भी पढ़ें – Jaunpur Accident : जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 6 की मौके पर मौत; दो घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button