राष्ट्रीय

सोनू सूद की बहन मालविका लड़ेगी पंजाब विधानसभा चुनाव, पार्टी का एलान होना बाकी

पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। सोनू सूद ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेस में इसकी जानकारी दी। सोनू सूद ने कहा कि वह किस पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में उतरेंगी इस पर फैसला नहीं लिया है, लेकिन सही समय आने पर इसकी भी घोषणा कर दी जाएगी। मोगा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक्टर सोनू सूद ने कहा कि मालविका तैयार है, लोगों की सेवा करने का जो जज्बा उनके अंदर है उसका कोई तोड़ नहीं है।

पार्टी को लेकर कयासों का दौर शुरू

मालविका के चुनाव लड़ने के फैसले के साथ ही अब कयासों का दौर शुरू हो गया है। कुछ दिनों पहले मालविका की पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ भी एक तस्वीर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में मालविका के साथ उनके अभिनेता भाई सोनू सूद भी थे। इससे पहले वह आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात भी कर चुके हैं। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही वह अन्य पार्टी के नेताओं के साथ मुलाकात भी कर सकते हैं। हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर अपनी नई पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ का एलान किया था। वहीं संभावना जताई जा रही है कि मालविका, मोगा सीट से ही चुनाव लड़ेंगी।

जाने कौन हैं मालविका

तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी, मालविका सूद सच्चर (38) समाजसेवी हैं। मोगा जिले में वह शिक्षा और स्वास्थ्य के सेक्टर में अपने सामाजिक कामों से जानी जाती हैं। कोविड काल के दौरान एक्टर सोनू सूद ने जिस तरह लोगों की मदद की, उनकी छवि एक कलाकार के साथ9साथ एक समाजसेवी की भी बन चुकी है। इसके अलावा उनकी सबसे बड़ी बहन का नाम मोनिका शर्मा है, जो अमेरिका में रहती हैं, वह फार्मास्युटिकल पेशेवर हैं। वर्तमान समय में मालविका और सोनू सूद मिलकर अपने दिवंगत माता-पिता की याद में चैरिटी फाउंडेशन चलाते हैं।

राष्ट्रीय अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button