भोपालमध्य प्रदेश

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज : भोपाल-इंदौर में विमान ईंधन पर वैट हो सकता है कम

मध्यप्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल पर लोगों को राहत देने के बाद विमानन कंपनियों को भी बड़ी राहत दे सकती है। शिवराज सरकार भोपाल और इंदौर में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) यानी विमान ईंधन पर वैट 25% से घटाकर 4% करने की तैयारी में है। इस संबंध में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। जिसमें बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा बैठक में जनहित की योजनाओं को फिर से लागू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है। साथ ही जबलपुर में राजा शंकर शाह म्यूजियम बनाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।

विमानन विभाग को कैबिनेट के फैसले का इंतजार

विमानन विभाग ने वैट को लेकर वित्त विभाग को एक प्रस्ताव भेजा था। जिस पर सहमति मिलने के बाद कैबिनेट की स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, विमान ईंधन पर लगने वाला वैट कम करने से सरकार को सालाना 40 करोड़ रुपए का राजस्व नुकसान होगा। लेकिन, फ्लाइट की संख्या बढ़ने से ईंधन की खपत बढ़ेगी। जिससे नुकसान की भरपाई होने की उम्मीद है। बता दें कि मध्यप्रदेश में खजुराहो, जबलपुर और ग्वालियर हवाई अड्डों पर 4% वैट लगता है। वहीं प्रदेश के अन्य हवाई अड्डों पर ये 25% है। मध्यप्रदेश में एटीएफ पर वैट समान रूप से लागू होता है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की थी मांग

मध्यप्रदेश में अधिक उड़ानें शुरू करने और राज्य में हवाई संपर्क में सुधार के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमान ईंधन पर वैट में कमी करने की मांग राज्य सरकार से की थी।

भोपाल से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button