इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

दिग्विजय सिंह बोले- कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसा कोई दूसरा पैदा न हो… सिंधिया ने पलटवार कर कही ये बात

उज्जैन। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने पूर्व साथी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है। उन्होंने कहा- हे महाकाल, कांग्रेस में कोई दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा ना हो। साथ ही यह भी कहा कि जब कमलनाथ सरकार को गिराया गया, उस समय राजा महाराजा बीजेपी के हाथों बिक गए। इसका पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा- हे प्रभु महाकाल, कृपया दिग्विजय सिंह जी जैसे देश-विरोधी और मध्य प्रदेश के बँटाधार, भारत में पैदा ना हों।

चुनाव से पहले दिग्विजय ने नेताओं की नब्ज टटोली

विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी नेताओं की नब्ज टटोलने दिग्विजय सिंह शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक होटल में मीडिया के साथ बातचीत में केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा कि- हे बाबा महाकाल, कांग्रेस पार्टी में दूसरी बार ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसा नेता पैदा ना हो। भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक खरीदो आंदोलन में अनुसूचित जाति-जनजाति के विधायक नहीं बिके बल्कि राजा और महाराजा बिक गए।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरएसएस को मिलने वाले पैसे पर सवाल उठाते हुए कहा कि इनसे पूछा जाना चाहिए कि इनका इनकम ऑफ सोर्स क्या है, क्योंकि यह अन रजिस्टर्ड संस्था है। इनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया जाता है। जम्मू कश्मीर में बढ़ती हुई आतंकवादी घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री और आर्मी चीफ चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा करने की बात कबूल करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री उनके बयानों को गलत बताते हैं। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने उज्जैन की भैरूगढ़ जेल में हुए करोड़ों रुपए के गबन मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की।

बिकाऊ की जगह जिताऊ उम्मीदवार को मिलेगा टिकट!

मीडिया के साथ बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित आरएसएस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार चुनाव में पार्टी बिकाऊ की जगह जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देगी।

(इनपुट – संदीप पांडला)

संबंधित खबरें...

Back to top button