
इंदौर। शहर में बुधवार आठ थानों पर दर्ज हुए आईटी एक्ट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने सोशल मीडिया साइट पर चाइल्ड पोर्न पोस्ट करने के लिए इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भी जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
क्या है मामला ?
डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से चाइल्ड पोर्न वीडियो पोस्ट की गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने शहर के 8 अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने पोर्न वीडियो को पोस्ट करने के लिए इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए हैं। साथ ही आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने इन सभी आरोपियों के कनेक्शन किसी बाहरी देश व प्रदेश के व्यक्तियों से होने की बात से इंकार किया है। आरोपियों द्वारा इंटरनेट पर किसी तरह के वीपीएन का इस्तेमाल करने की बात भी सामने नहीं आई है।
डीसीपी आदित्य मिश्रा ने की ये अपील
डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक, वर्तमान समय में जिस तरह से एंड्राइड मोबाइल हर किसी व्यक्ति की जेब में रहता है। यह चलता फिरता एक तरह से छोटा लैपटॉप या कहा जाए तो छोटा कंप्यूटर कहना गलत नहीं होगा। क्योंकि, इस पर हर तरह के वह कार्य जो कि आप पहले कुर्सी पर बैठ कर कंप्यूटर पर किया करते थे, वह अब इस एंड्राइड मोबाइल में आसानी से हो जाते हैं। वहीं डीसीपी आदित्य मिश्रा ने यह भी बताया कि किसी भी आने वाले मैसेज की लिंक पर तुरंत क्लिक करने पर वह आपसे काफी जानकारियां मांगता है जो कि आपके मोबाइल से सीधे सामने वाले व्यक्ति के पास चली जाती हैं। आज के दौर में किसी भी ऐसी लिंक जो आपके लिए अति आवश्यक न हो उस पर क्लिक न करें।
पोर्नोग्राफी फॉरवर्ड और डाउनलोड करने पर उलझे
वर्तमान समय में भारत देश में पोर्न वीडियो अपलोड करना और वेबसाइट पर सर्फिंग करना, यह भी अपराध है। लेकिन, आम व्यक्ति उससे अनजान हैं। ऐसा देखा गया है कि कितने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म हैं, उन पर हर व्यक्ति इन पोर्न वेबसाइट को देखता है और उस पर सर्फिंग करता है। वह इस बात से अनजान हैं कि पुलिस किसी प्रकार से उन पर नजर रखे हुए है। लेकिन, एक क्लिक करने के बाद सारी जानकारी जहां सरवर में आती है, वहीं देश के NCRB पर हर व्यक्ति के मोबाइल की नजर है। इस तरह की गलत वेबसाइटों पर यदि आपने सर्फिंग की हो तो आप कहीं न कहीं किसी न किसी समय सलाखों के पीछे जा सकते हैं।
#इंदौर : #चाइल्ड_पोर्नोग्राफी मामले में 8 थानों में दर्ज हुई थी FIR, 4 आरोपी गिरफ्तार; इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त; देखें #VIDEO @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate #ChildPornography pic.twitter.com/wTu55cdamQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 20, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)