ताजा खबरराष्ट्रीय

पंजाब में अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार बरामद

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। वे मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी कर पंजाब में सप्लाई कर रहे थे। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि, अमृतसर काउंटर-इंटेलिजेंस ने आरोपियों के पास से 11 पिस्तौल, 15 जिंदा कारतूस और 2 लाख रुपए बरामद किए हैं।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

तेलंगाना में BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 119 विधानसभा सीटों वाले राज्य में पार्टी ने रविवार (22 अक्टूबर) को जारी हुई पहली लिस्ट में 52 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसमें तीन सांसदों को भी टिकट दिया गया है, जबकि 12 महिलाओं को टिकट मिला है। इसके अलावा एटाला राजेंदर को दो सीटों से उम्मीदवार बनाया है जिसमें वह हुजूराबाद और गजवेल से चुनाव लड़ेंगे। तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 30 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

PM मोदी ने अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाई

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। अमित शाह ने देश की सुरक्षा और कोऑपरेटिव सेक्टर को मजबूत बनाकर एक बेहतरीन प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है। पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाने और संगठन को मजबूत करने में उन्होंने सराहनीय भूमिका निभाई है। मैं उनकी लंबी आयु और अच्छी सेहत की कामना करता हूं।’

महाराष्ट्र के पुणे में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश, चार दिन के अंदर दूसरा मामला

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में रविवार सुबह एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। हादसा पुणे के गोजुबावी गांव के पास एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुआ। पुणे ग्रामीण के बारामती में ये ट्रेनी विमान सुबह 7:30 बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक, विमान को उड़ा रहे ट्रेनी और ट्रेनर दोनों सुरक्षित हैं और आगे की जांच जारी है। तकनीकी खराबी के कारण ये प्लेन क्रैश हुआ है। घटना पर DGCA ने बताया कि रेड बर्ड एकेडमी टेक्नैम का विमान VT-RBT की बारामती हवाई क्षेत्र के पास क्रैश लैंडिंग हुई है। पुणे में चार दिन के अंदर यह एयरक्राफ्ट क्रैश का दूसरा मामला है। इससे पहले गुरुवार को भी Redbird Flight Training Academy का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ था, जिसमें पायलट जख्मी हो गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button