
मनिपाल यूनिवर्सिटी की एक क्लास के हाल को लेकर आए वीडियो पर उठे विवाद के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई की है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने उस प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है, जिस पर मुस्लिम छात्र को आतंकी कहने का आरोप था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोमवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें छात्र और प्रोफेसर बात कर रहे थे। क्लास रूम में छात्र अंग्रेजी में प्रोफेसर से इस बात पर विरोध जता रहा था कि उन्होंने छात्र को आतंकी कहा। हालांकि, वीडियो में छात्र के नाराज होने पर प्रोफेसर ने उसे अपने बेटे जैसा बताया और माफी मांगी, लेकिन नाराज छात्र ने कहा- माफी मांगने से आपके शब्द वापस नहीं हो जाएंगे।
क्या है वीडियो में ?
वीडियो वायरल में छात्र को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “मुस्लिम होना और हर रोज इसका सामना करना आसान नहीं होता है।” हालांकि, छात्र जब इस बात से नाराज हो गया तो प्रोफेसर ने उसे कहा कि वह उसके बेटे की तरह है। यह मजाक में कहा गया है। इस पर छात्र ने कहा कि “क्या आप अपने बेटे से इस तरह बात करेंगे? क्या आप उसे आतंकवादी कहेंगे? आप मुझे ऐसे कैसे बुला सकते हैं? इतने सारे लोगों के सामने ? यह एक क्लास है, आप पेशेवर हैं और आप मुझे पढ़ा रहे हैं। आप मुझे ऐसे कैसे बुला सकते हैं? वहीं, छात्र की नाराजगी के बाद प्रोफेसर को माफी मांगते भी देखा जा सकता है।