
हेमंत नागले, इंदौर। शनिवार दोपहर इंदौर क्राइम ब्रांच ने MIG थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित तीन मंजिला इमारत के ऊपर पेंट हाउस के अंदर चल रहे जुए के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की। यहां से पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक HDFC बैंक और एक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर है। बाकी सभी बैंकों में ही कार्यरत कर्मचारी हैं।
कार्रवाई के दौरान एक आरोपी जैसे ही भागा तो क्राइम ब्रांच के अधिकारी उसके पीछे लगभग 30 फीट ऊपर चढ़कर गए, लेकिन आरोपी तब तक छत से कूदकर भाग निकला। उसने रुपए और ताश की गड्डियां पानी की टंकी में भी छुपाई थीं। बाद में काफी मशक्कत के बाद क्राइम ब्रांच ने यह गड्डियां बरामद कर लीं।
पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप
डीसीपी निवेश अग्रवाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एमआइजी इलाके के नेहरू नगर गली नंबर 9 में किसी बहुमंजिला इमारत पर एक जुए का अड्डा चल रहा है। इसके आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने यहां छापेमारी की। पुलिस यहां सादे कपड़ों में पहुंची, लेकिन इसकी भनक लगते ही वहां हड़कंप मच गया। उस जगह पर ताश की सैकड़ों गड्डियां थीं। यही नहीं, लैपटॉप और मोबाइल फोन के जरिये डिजिटल ट्रांजेक्शन हो रहे थे।
#Indore : #क्राइम_ब्रांच ने तीन मंजिला इमारत के पेंट हाउस पर जुआ खेल रहे 8 लोगों को किया गिरफ्तार। सभी आरोपी अलग-अलग #बैंकों में कार्यरत हैं। इनमें #HDFC बैंक का मैनेजर और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का मैनेजर भी।@DGP_MP @CrimeIndore @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/YXqdbohCJP
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 11, 2023
दरवाजा खटखटाते ही भागे आरोपी
क्राइम ब्रांच ने जैसे ही तीसरी मंजिल पर चढ़कर दरवाजा खटखटाया, एक आरोपी छत से होते हुए भाग निकला।उसके पीछे क्राइम ब्रांच के अधिकारी भागे लेकिन वह 30 फीट की छत से छलांग मारकर भाग निकला। उसने छत पर बनी पानी की टंकी में रुपए और ताश की गड्डियां एक थैली में छुपा रखी थीं, जिन्हें बाद में पुलिस ने पानी के अंदर से निकाला। इस पेंट हाउस में 8 से अधिक आरोपी एक साथ जुआ खेल रहे थे। यहां बड़ी तादात में रुपए भी पाए गए। क्राइम ब्रांच के छापे की भनक लगते ही एक एक युवक रुपए और ताश की गड्डी लेकर गली में छिप गया। पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।
दमोह : झोपड़ी में जिंदा जले दो बच्चे, खाना बनाते समय आग लगने से हुई दर्दनाक घटना