ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली-NCR के कई स्कूलों को बम धमकी : बच्चों को भेजा गया घर, सेंट स्टीफन कॉलेज को भी आया मेल; पुलिस जांच में जुटी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली-नोएडा के स्कूलों में एक बार फिर बम की धमकी मिली है। पूर्वी दिल्ली के शिव नाडार और नोएडा के एल्कॉन स्कूल को शुक्रवार (7 फरवरी) सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने दोनों स्कूलों में डॉग स्क्वॉड के साथ जांच की और बच्चों को घर भेज दिया। दो दिन पहले नोएडा के एक स्कूल को भी धमकी भरा मेल मिला था, जिसे स्कूल के 9वीं क्लास के एक बच्चे ने भेजा था।

पिछले कुछ महीनों में दिल्ली के कई स्कूलों को बम धमकी की कॉल्स मिल चुकी हैं, लेकिन ये सभी कॉल फर्जी साबित हुई हैं। दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को धमकी मिलने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस इन सभी की जांच कर रही है। कई बार ये धमकियां बच्चों द्वारा दी जाती हैं, जो स्कूल नहीं जाना चाहते।

दिल्ली-नोएडा के स्कूलों को मिला मेल

7 फरवरी को दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को धमकी भरा मेल मिलने से हड़कंप मच गया। मयूर विहार फेज 1 के एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल समेत कई स्कूलों को बम की धमकी मिली। जिसके बाद सभी छात्रों को घर भेज दिया गया। नोएडा के शिव नादर स्कूल को भी गुरुवार सुबह धमकी भरा मेल आया। इसके अलावा, सेंट स्टीफन कॉलेज (नॉर्थ दिल्ली) को भी एक धमकी भरा मेल मिला। धमकी के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्कूल प्रबंधन ने तुरंत छात्रों को घर भेजने का आदेश दिया।

पुलिस और बम स्क्वॉड ने स्कूलों में जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल को सुबह 6:40 बजे बम की धमकी वाला ई-मेल मिला था, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।

9वीं कक्षा के छात्र ने दी थी स्कूलों को धमकी

4 फरवरी की रात हेरीटेज स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि, धमकी देने वाला एक 9वीं कक्षा का छात्र था। वह स्कूल नहीं जाना चाहता था, इसलिए उसने कई स्कूलों को धमकी दी। छात्र ने गूगल से स्कूलों के मेल निकाले, यूट्यूब पर धमकी देने वाले वीडियो देखे और पहचान छिपाने के लिए VPC सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया। छात्र दिल्ली के सरिता विहार का रहने वाला है। पुलिस ने उसे न्यायिक संरक्षण में भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- राम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल का निधन, गंगाराम अस्पताल में ली आखिरी सांस; राम मंदिर की रखी थी पहली ईंट

संबंधित खबरें...

Back to top button