
उत्तरी दिल्ली में गुरुवार को लावारिस टिफिन बॉक्स मिलने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि इस टिफिन में बम होने की आशंका थी। मामले की जानकारी मिलते ही बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कहा कि बम दस्ते को बॉक्स के अंदर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन इलाके को खाली करवाकर सील कर दिया है। ये मामला रोहिणी के प्रशांत विहार से सामने आया है।

ये भी पढ़ें- Delhi : स्कूल बस में लगी आग, 21 बच्चे थे सवार; 3 कारें भी जलीं
हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस
मामला सामने आने के बाद नेशनल सिक्योरिटी गार्ड को भी बुलाया गया। बताया जा रहा है कि टिफिन बॉक्स खुलने से पहले इलाके की नाकेबंदी कर दी गई थी। स्वतंत्रता दिवस से पहले संभावित आतंकी हमलों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में धमाका, एक पुलिसकर्मी घायल; फॉरेंसिक टीम करेगी जांच