
रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी तालाब के पास एक सैलून में घुस कर कुछ बदमाशों ने हंगामा कर दिया। वहीं दुकान मालिक को बेल्ट और लाठी डंडों से खूब पिटा। यह पुरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
जानिए क्या है पूरी घटना
दरअसल यह घटना शनिवार शाम की है। इसका सीसीटीवी फुटेज रविवार सुबह सामने आया। पता चला है कि बदमाशों ने शराब के लिए दुकान मालिक से पैसे मागें थे, दुकान मालिक ने पैसे देने से मना किया तो तीन अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद हेयर कटिंग सैलून में तोड़फोड़ करने लगे। बदमाश हफ्ता वसूली करने के इरादे से दुकान में पहुंचे थे। मारपीट करने वाले युवक कौन हैं, फिलहाल पुलिस ने इसका खुलासा अभी नहीं किया है। फुटेज में बदमाश बेल्ट और लाठी डंडों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है। फिलहाल अभी तक किसी भी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। लेकिन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा।