नई दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक 8 जून को होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा की जाएगी। पार्टी सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बैठक में लोकसभा में पार्टी के संतोषजनक प्रदर्शन के लिए नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। कांग्रेस ने इस लोकसभा चुनाव में 99 सीटें जीती हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 52 सीट जीती थीं।
आज की अन्य खबरें…
गाजा के स्कूल पर इजरायली हमला, 30 से ज्यादा लोगों की मौत
देर अल-बला (गाजा पट्टी)। मध्य गाजा में एक स्कूल पर गुरुवार को इजरायली द्वारा किए गए हमले में 14 बच्चों और 9 महिलाओं सहित 30 से अधिक लोग मारे गए। फिलिस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक, स्कूलों में विस्थापितों ने शरण ले रखी थी। जबकि, इजरायली सेना का दावा है कि हमास के आतंकवादी स्कूल से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। हमले नुसेरात में हुए, जो गाजा में बने कई शरणार्थी शिविरों में से एक है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में दिख रहा है कि अस्पताल में कंबल या प्लास्टिक की थैलियों में लिपटे शवों को कतारों में रखा गया है।
गाजियाबाद में एक फ्लैट में बम जैसा धमाका, AC फटने के बाद लगी आग, परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-1 में गुरुवार सुबह एक फ्लैट में एसी में धमाके के बाद आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पहले एक फ्लैट का सामान जलकर खाक हो गया, वहीं दूसरे फ्लैट तक आग की लपटें पहुंच ही रही थी, गनीमत रही कि वह चपेट में नहीं आया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फ्लैट में मौजूद परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। देखें VIDEO…
भोपाल के करोंद चौराहे स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में करोंद चौराहे के पास एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा कूलर, मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया। देर रात करीब एक बजे की घटना बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। देखें VIDEO…
One Comment