
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में खनन के लिए पहाड़ पर खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ब्लास्टिंग में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि मलबे में फंसे सभी 7 मजदूरों को पुलिस-प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। जिनमें 2 का इलाज चल रहा है। हादसा कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव के पास हुआ है। इस दर्दनाक हादसे को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
पहाड़ पर खनन के दौरान हादसा, भरभराकर गिरी चट्टान
जानकारी के मुताबिक, DRS नाम के इस पहाड़ पर 500 फीट की गहराई पर विस्फोटक करके खनन का काम हो रहा था। तभी अचानक पहाड़ के एक हिस्से में दरार आ गई और वो भरभरा कर नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिर गया। हादसे के वक्त 10-11 लोग काम कर रहे थे। सभी मजदूर मलबे में दब गए। जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनकर पास में ही स्थित गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में लोगों ने दबे हुए लोगों को निकालना शुरू किया और पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शी नीरज ने बताया कि सभी मजदूर रोजाना की तरह पहाड़ पर मजदूरी का काम कर रहे थे। पहाड़ पर विस्फोट के लिए होल करते समय पहाड़ का एक हिस्सा अचानक खदान में गिर गया।
मृतकों के परिजनों ने किया हंगामा
महोबा जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने बताया कि पहाड़ के सरकारी पट्टे पर काम चल रहा था तभी अचानक हादसा हो गया। जिसमें काम कर रहे 4 लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि मलबे में दबे 7 अन्य लोगों को भी निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें 2 की हालत गंभीर है। मौके पर एसपी अपर्णा गुप्ता समेत 4 थानों का फोर्स मौजूद हैं। उधर, हादसे में मारे गए मृतकों के परिजन पहुंच गए और हंगामा करने लगे। जिन्हे अफसरों ने समझाकर शांत कराया।
सीएम ने जताया दुख
इस दर्दनाक हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है।