बॉलीवुडमनोरंजन

कंगना रनौत ने रेखा को स्पेशल अंदाज में किया बर्थडे विश, तस्वीर में दिखी दोनों के बीच खास बॉन्डिंग

मुंबई। हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा रेखा आज अपना 67वां बर्थडे मना रही हैं। इस मौके पर सितारों से लेकर उनके फैंस तक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। वहीं बेबाक क्वीन कंगना रनौत ने उन्हें बहुत ही खास अंदाज में बधाई दी हैं। कंगना ने रेखा के सोशल मीडिया पर एक स्पेशल नोट लिखा है। जिसमें उन्होंने रेखा को ‘गॉडमदर’ कहा है।

शेयर की फोटो

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर थ्रोबैक फोटो शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी गॉडमदर डियर रेखा जी। ग्रेस, एलिगेंस और ब्यूटी।‘ इसमें रेखा ने गोल्डन कलर की साड़ी, पिंक ब्लाउज और हैवी ज्वैलरी कैरी की है। वहीं कंगना ने गोल्डन साड़ी के साथ फुल स्लीव्स व्हाइट कलर का ब्लाउज पहना हुआ है। यह तस्वीर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के रिसेप्शन की है।

कंगना का पोस्ट

पहले भी दिखी बॉन्डिंग

रेखा की आज के दौर की एक्ट्रेसेस के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है। एक अवॉर्ड फंक्शन में रेखा ने कहा था कि अगर उनकी बेटी होती तो वह कंगना की तरह होती। उस समय कंगना ने बताया कि उन्होंने जो ब्लैक साड़ी पहनी हुई है, वो उन्हें रेखा ने ही गिफ्ट की है।

संबंधित खबरें...

Back to top button